अप्रैल 2024 की बिक्री में टॉप 10 कारें – पंच, वैगनआर, क्रेटा, स्कॉर्पियो, फ्रोंक्स, अर्टिगा

tata punch_-3

Pic Source: Chaitali Mandal

अप्रैल 2024 में टॉप 10 कारों की सूची में टाटा पंच 19,158 यूनिट की बिक्री के साथ पहले स्थान पर रही है

अप्रैल 2024 में टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी 19,158 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 कारों की सूची में शीर्ष पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 10,934 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 75 फीसदी की वृद्धि है। साथ ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है। वहीं मारुति वैगनआर पिछले महीने देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

पिछले महीनें मारुति सुजुकी वैगनआर की 17,850 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 20,879 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट है। वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 17,113 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की सामान अवधि में बेचीं गई 11,836 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 45 फीसदी की वृद्धि है।

मारुति सुजुकी डिजायर पिछले महीने देश में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार रही और इसकी कुल मिलाकर 15,825 यूनिट की बिक्री हुई है। डिजायर को इस साल की दूसरी छमाही में जेनरेशनल अपडेट मिलेगा। वहीं 2023 की समान अवधि में इसकी 10,132 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 56 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं हुंडई क्रेटा सूची में पाँचवे स्थान पर रही है।

टॉप 10 कारें अप्रैल 2024 अप्रैल 2023
1. टाटा पंच (75%) 19,158 10,934
2. मारुति सुजुकी वैगन आर (-15%) 17,850 20,879
3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (45%) 17,113 11,836
4. मारुति सुजुकी डिजायर (56%) 15,825 10,132
5. हुंडई क्रेटा (9%) 15,447 14,186
6. महिंद्रा स्कार्पियो (54%) 14,807 9,617
7. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (63%) 14,286 8,784
8. मारुति सुजुकी बलेनो (-13%) 14,049 16,180
9. मारुति सुजुकी अर्टिगा (145%) 13,544 5,532
10. मारुति ईको (15%) 12,060 10,504

साल दर साल बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्रेटा की 14,186 यूनिट के मुकाबले 15,447 यूनिट की बिक्री हुई है।वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो 9,617 यूनिट की तुलना में 14,807 यूनिट के साथ सूची में छटवें स्थान पर रही है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 14,286 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 8,784 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 63 फीसदी की वृद्धि है। मारुति सुजुकी बलेनो अप्रैल 2024 में 16,160 यूनिट की तुलना में 14,049 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है, जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा 145 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 5,532 यूनिट के मुकाबले 13,544 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है। वहीं मारुति सुजुकी ईको 10,504 यूनिट के मुकाबले कुल 12,060 यूनिट के साथ सूची में दसवें स्थान पर रही है