फरवरी 2023 में मारुति नेक्सा कारों पर उपलब्ध छूट – बलेनो, इग्निस, सियाज, XL6, विटारा

maruti ignis-3
Pic Source: Anirban Das

फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी की नेक्सा रेंज पर उपलब्ध कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 45,000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इस महीने नेक्सा प्रीमियम पोर्टफोलियो में पेश किए गए अपने अधिकांश मॉडलों के लिए अच्छी खासी छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी अपनी इग्निस हैचबैक की खरीद पर 23,000 रुपये की नकद छूट के पेशकश कर रही है। वहीं इसके साथ 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इस तरह इग्निस के सभी मैनुअल वैरिएंट पर कुल मिलाकर 43,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है। मारुति सुजुकी इग्निस का एएमटी वेरिएंट अपने मैनुअल सिबलिंग के समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, लेकिन इस पर 10,000 रूपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह ग्राहक इस पर 30,000 रूपए तक लाभ उठा सकते हैं। वहीं बलेनो प्रीमियम हैचबैक नेक्सा रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और इस महीने इस पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।

सियाज़ मिडसाइज़ सेडान की लोकप्रियता निश्चित रूप से हाल के वर्षों में कम हो रही है और वर्तमान में इसे 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस के साथ इस पर कुल मिलाकर 40,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है। यह सिग्मा को छोड़कर सभी वेरिएंट पर लागू होता है, जिसे 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस के साथ बेचा जा रहा है।

Maruti Ciaz

वैरिएंट कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
इग्निस मैनुअल 23,000 15,000 + 5,000
इग्निस AGS 10,000 15,000 + 5,000
बलेनो (Petrol + CNG) NIL NIL
बलेनो AGS NIL NIL
सियाज़ (सिग्मा वैरिएंट को छोड़कर) 10,000 25,000 + 5,000
सियाज़ सिग्मा वैरिएंट NIL 25,000 + 5,000
सियाज़ (2022 Model) 15,000 25,000 + 5,000
मारुति XL6 NIL NIL
मारुति ग्रैंड विटारा NIL NIL

वहीं सियाज़ के 2022 मॉडल को 15,000 रुपये की नकद छूट, 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस और 25,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ ख़रीदा जा सकता है। इस तरह सियाज़ के 2022 मॉडल पर कुल मिलाकर 45,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता XL6 और ग्रैंड विटारा पर कोई छूट नहीं दे रही है।

ग्रैंड विटारा एसयूवी को कुछ महीने पहले ही बाजार में पेश किए जाने के बाद से ही ग्राहकों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड K15C पेट्रोल और टोयोटा से प्राप्त 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर TNGA एटकिंसन साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस है।

maruti-suzuki-grand-vitara-5

मारुति सुजुकी इस साल पाँच दरवाजों वाली जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी और फ्रॉन्क्स कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी और अपनी नेक्सा रेंज का विस्तार करेगी।