भारत में टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत 8.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसमें एक बार चार्ज करने पर 315 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है
टाटा मोटर्स ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी शुरू कर दी है। घरेलू निर्माता ने 133 शहरों में 2,000 इकाइयों वाले पहले बैच की चाबियां ग्राहकों को सौंप दी हैं। यह 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ब्रांड द्वारा बेचे जाने वाले तीन इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है।
कुछ समय पहले टाटा ने आधिकारिक तौर पर टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू की थी और केवल एक दिन में कंपनी को 10,000 यूनिट का ऑर्डर मिला था, जिससे यह देश में सबसे तेज़ बुक होने वाला इलेक्ट्रिक वाहन बन गया था। अच्छे स्वागत को समझते हुए टाटा ने विशेष परिचयात्मक कीमतों को अतिरिक्त 10,000 यूनिट तक बढ़ा दिया था और वर्तमान में इसकी 20,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं।
डिलीवरी की शुरुआत पर बोलते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के हेड, मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस स्ट्रैटेजी विवेक श्रीवत्स ने कहा कि टियागो ईवी के लॉन्च का उद्देश्य भारतीय ईवी बाजार को लोकतांत्रिक बनाकर ईवी को अपनाने में तेजी लाना था और हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस उत्पाद के साथ सही रास्ते पर हैं। एक मजबूत बिक्री नेटवर्क के साथ 133 शहरों में कारों की बिक्री हुई है। इस ब्रांड में पूर्ण विश्वास के कारण आज हम जिस सफलता का जश्न मना रहे हैं।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, परिचयात्मक) से शुरू होती है और इसे पूरे भारत में मौजूद अधिकृत डीलरशिप या ऑनलाइन के माध्यम से बुक किया जा सकता है। नेक्सन इलेक्ट्रिक और टिगोर इलेक्ट्रिक के रूप में Ziptron तकनीक पर आधारित टियागो इलेक्ट्रिक मल्टी-मोड रीजेन मोड और ड्राइव मोड जैसे सिटी और स्पोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आती है। इसे दो बैटरी विकल्पों में से खरीदा जा सकता है।
24 kWh बैटरी पैक में 315 किमी की MIDC (संशोधित भारतीय ड्राइविंग साइकिल) रेंज का दावा किया गया है, जबकि छोटी 19.2 kWh बैटरी की एक बार चार्ज करने पर 250 किमी की अनुमानित सीमा है। दोनों IP67 धूल और पानी प्रतिरोधी हैं। इलेक्ट्रिक हैचबैक चार अलग-अलग चार्जिंग विकल्पों में उपलब्ध है और सुविधाओं की सूची निश्चित रूप से भरी हुई है।
कुछ हाइलाइट्स में 45 कनेक्टेड फीचर्स के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट टेलीमैटिक्स टेक, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर सीट्स, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं। यह कुल पांच रंगो में उपलब्ध है।