सितंबर 2021 में होंडा कारों पर उपलब्ध छूट – अमेज, जैज, सिटी, डब्ल्यूआर-वी 

New Amaze KV_2x1

सितंबर 2021 में होंडा अपनी कारों की खरीद पर 57,243 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस शामिल है

होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में 11,177 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 7,509 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने जुलाई 2021 में भी 6,055 यूनिट कारें बेची थी, जो कि मासिक आधार पर 85 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा होंडा ने अगस्त 2021 में कुल 2,262 यूनिट को निर्यात किया है, जो कि अगस्त 2020 के 450 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 402 प्रतिशत की वृद्धि है।

अब होंडा कार्स इंडिया सिंतबर 2021 में अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। सितंबर 2021 में नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट की खरीद पर 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसके अलावा अमेज की खरीद पर एक्सचेंज/लॉयल्टी के रूप में 9,000 रूपए का लाभ अतिरिक्त रूप से उपलब्ध है।

कंपनी अमेज के प्री–फेसलिफ्ट वेरिएंट की खरीद पर 57,044 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें वी, एस और वीएक्स मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रुपये की नकद छूट या 5,998 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट है।2021 Honda Amaze-2इसी तरह अमेज एस मैनुअल वैरिएंट की खरीद पर 20,000 रुपए की नकद छूट या 24,044 रुपए तक की मुफ्त एक्सेसरीज़, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का होंडा ग्राहक लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसी तरह होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन की खरीद पर 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 8000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट और होंडा कारों पर एक्सचेंज/लॉयल्टी के रूपए 9,000 रूपए का लाभ अतिरिक्त रूप से उपलब्ध है।

सितंबर 2021 में होंडा सिटी के पाचवें जेनरेशन की खरीद पर उपलब्ध छूट की बात करें तो इस पर 10,000 हजार रुपए की नकद छूट उपलब्ध है। इसके अलावा होंडा सिटी के पाचवें जेनरेशन की खरीद पर 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है, जबकि इसके साथ ही होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 9,000 रूपए की अतिरिक्त लाभ की पेशकश की जा रही है।Honda WR-V

होंडा जैज और डब्ल्यूआरवी की खरीद पर 10,000 रुपए की नकद छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही जैज और डब्ल्यूआरवी की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। वहीं होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 9,000 रूपए का लाभ अतिरिक्त रूप से उपलब्ध है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि होंडा के सेलेक्टेड मॉडल की खरीद पर 10,000 रूपए से लेकर 11,947 रूपए तक की एक्सेसरीज की भी पेशकश की जा रही है।