अक्टूबर 2021 में होंडा कारों पर उपलब्ध छूट – अमेज, जैज, सिटी, डब्ल्यूआर-वी

2021 honda amaze facelift-6

अक्टूबर 2021 में होंडा अपनी कारों की खरीद पर 53,505 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस शामिल है

होंडा कार्स इंडिया ने पिछले महीने यानि सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 6,765 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 10,199 यूनिट कारों के मुकाबले सालाना आधार पर 33.7 फीसदी की गिरावट है। कंपनी ने बिक्री में यह कमी सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच दर्ज की है, जिससे भारतीय बाजार में भी कई कार निर्माता कंपनियां जूझ रही हैं।

हालांकि होंडा अक्टूबर 2021 के महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई कवायद कर रही है और एक विशेष ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत अपनी कारों की बिक्री बढ़ाई जा सके। होंडा के इस विशेष ऑफर के तहत खरीददारों के लिए नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस आदि की पेशकश की जा रही है।

होंडा ने अगस्त 2020 में अपनी टॉप सेलिंग कार अमेज के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था और इसे खरीददारों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अक्टूबर नई अमेज की खरीद पर अधिकतम लाभ 18,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 5,000 लॉयल्टी बोनस, होंडा से होंडा कारों की एक्सचेंज पर 9,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।2020 Honda City-17

होंडा भारत में पांचवें जेनरेशन के साथ-साथ चौथे जेनरेशन की सिटी सेडान की भी बिक्री करती है और अक्टूबर 2021 में होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन की खरीद पर अधिकतम 22,000 रूपए तक के लाभ की पेशकश की जा रही है, जिसमें 5,000 लॉयल्टी बोनस, होंडा से होंडा कारों के एक्सचेंज पर 9,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 8,000 की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

इसी तरह सिटी के पांचवें जेनरेशन की खरीद पर अधिकतम लाभ 53,505 रूपए तक है, जिसमें 20,000 रूपए तक नकद छूट या 21,505 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 9,000 रूपए होंडा कार एक्सचेंज, 5,000 लॉयल्टी बोनस और 8,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। Honda WR-V

इसके अलावा होंडा डब्ल्यू-आरवी की खरीद पर 40,158 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 10,000 रूपए तक की नकद छूट या 12,158 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 9,000 रूपए का होंडा कार एक्सचेंज, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

इसके अलावा होंडा जैज़ की खरीद अधिकतम लाभ 45,996 रूपए तक है, जिसमें 15,000 रूपए तक की नकद छूट या 17,996 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज, 10,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस, 9,000 रूपए का होंडा कार एक्सचेंज, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ये ऑफर केवल 31 अक्टूबर तक मान्य होंगे और कंपनी की अपनी शर्त होगी। इसलिए खरीददारों को ज्यादा जानकारी नजदीकी होंडा डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है।