दिसंबर 2021 में होंडा कारों पर उपलब्ध छूट – अमेज, डब्ल्यूआरवी, जैज, सिटी

2021 Honda Amaze-2

दिसंबर 2021 में होंडा अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 45,108 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

होंडा कार्स इंडिया ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 5,457 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 9,990 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 45.4 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी ने यह गिरावट सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के कारण दर्ज की है, क्योंकि इसके कारण कारों का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

हालाँकि दिसंबर 2021 में होंडा पटरी पर आने की उम्मीद कर रही है और रिकवरी के साथ-साथ अच्छी बिक्री के आकड़ों को दर्ज करने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही है। इस ऑफर के तहत खरीददारों के लिए मॉडल व वेरिएंट के आधार पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट व लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है।

दिसंबर 2021 में नई अमेज के सभी वेरिएंट की सभी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन 6,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। अमेज ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और हाल ही में इसे फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है।2020 Honda City-9होंडा अमेज की तरह ही इस महीने यानी दिसंबर 2021 में होंडा डब्ल्यूआरवी की खरीद पर भी खरीददारों के लिए कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन खरीददारों के लिए इस महीने इस कार की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, होंडा कार से एक्सचेंज करने पर 9,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस (यूआईओ) और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

दिसंबर 2021 में होंडा जैज़ के सभी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 नकद छूट या 12,147 रूपए का मुफ्त एक्सेसरीज, 5,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, होंडा कार से एक्सचेंज करने पर 9,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस, 5,000 का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।Honda WR-Vइसी तरह होंडा सिटी के 5वें जनरेशन के सभी वेरिएंट की खरीद पर 7,500 रूपए की नकद छूट या 8,108 रूपए का मुफ्त एक्सेसरीज, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, डा कार से एक्सचेंज करने पर 9,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रूपए कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

हालाँकि होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन इस महीने होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 9,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी ऑफर केवल 31 दिसंबर 2021 तक ही मान्य हैं। इसलिए खरीददारों को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है।