Citroen C5 Aircross का भारत में 1 फरवरी को होगा डेब्यू

Citroen

Citroen C5 Aircross को भारत में 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, और यह भारत में जीप कम्पास और हुंडई टक्सन को टक्कर देगी

फ्रांसीसी ऑटोमेकर ग्रुप पीएसए भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने के लिए तैयार है, लेकिन इस बार सिट्रॉन ब्रांड के साथ आ रही है। सिट्रॉन (Citoren) ने भारत में साल 2020 के मध्य में अपनी प्रमुख एसयूवी C5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) की प्रवेश करने की योजना बनाई थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण कंपनी यह नहीं कर पाई। हालांकि अब कार निर्माता ने खुलासा किया है कि वह अपनी इस प्रीमियम मिड साइज एसयूवी का 1 फरवरी को पदार्पण करेगी।

सिट्रॉन C5 Aircross ग्रुप पीएसए के EMP2 प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है, जिसका उपयोग विदेशी बाजारों जैसे Peugeot और DS ऑटोमोबाइल्स में अन्य ब्रांडों द्वारा भी किया जाता है। एसयूवी की लंबाई 4,500 मिमी, 1,840 मिमी चौड़ाई, 1,670 मिमी ऊँची है, इसमें 2,730 मिमी लंबा व्हीलबेस और 230 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।

फीचर्स की बात करें तो यह 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है।

वहीं सुरक्षा के मोर्चे पर Citroen SUV को कई एयरबैग, EBD के साथ ABS और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलने की उम्मीद है। सी 5 एयरक्रॉस को एक डीजल इंजन द्वारा संचालित किये जाने की उम्मीद है और इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। यह यूनिट 180 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क उत्पन करता है और इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन जोड़े जाने की उम्मीद है।

भारत में Citroen की कीमत संभवतः 25-30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है और पदार्पण के साथ एक महीने बाद यानि मार्च 2021 तक देश में C5 Aircross के लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला जीप कंपास और हुंडई टक्सन से होगा।