दिसंबर 2020 में Honda Activa 6G को बिना डाउनपेमेंट दिए लाएं घर

Honda Activa 6G 20 years edition-2

होंडा एक्टिवा ने हाल ही भारत में अपने 20 साल पूरे किए हैं और कंपनी ने इसे सेलिब्रेट करने करने के लिए Activa 6G का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) भारत में दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और इसका इसकी एक्टिवा सीरीज देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। हाल ही में होंडा एक्टिवा ने भारत में अपने 20 साल पूरे किए हैं और कंपनी ने इसे सेलिब्रेट करने के लिए Activa 6G का एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है।

इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर 2020 में अपने प्रमुख स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। दरअसल Honda Activa के 6G वर्जन को दिसंबर मे कंपनी कैशबैक स्कीम के साथ बेहतर ईएमआई स्कीम भी उपलब्ध करा रही है।

ऐसे में अगर खरीददार इस स्कूटर को दिसंबर में खरीदनें पर होंडा के सहयोगी बैंक से पेमेंट करते हैं, तो क्रेडिट, डेबिट कार्ड से EMI कराने पर 5,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर को डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया की परेशानी के बिना भी खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके साथ बिना डाउनपेमेंट के खरीदने की भी सुविधा दे रही है।

खरीददार बिना डाउनपमेंट एक्टिवा 6जी को घर लाने के लिए लिए होंडा टूव्हीलर की अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी इन्क्वायरी भर सकते हैं या स्थानीय डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। खरीददार अगर कंपनी की शर्तों को पूरा करता है तो उसे संबंधित डीलरशिप की जानकारी दी जाएगी या खुद डीलरशिप का फोन खरीददार के पास आएगा। इस प्रोसीजर के तहत कंपनी ग्राहक के डेबिट या क्रेटिड कार्ड को संबधित ईएमआई खाते से जोड़ेगी।

स्कूटर के बारे में बात करें तो इसे होंडा का पीजीएम-फाई (प्रोग्राम्ड फ्यूल-इंजेक्शन ईएसपी) एनहैंस्ड स्मार्ट पावर और एचईटी (होंडा इको टेक्नोलॉजी) प्राप्त हुआ है, जहाँ इसे पावर देने के लिए 109.51 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिला है। यह इंजन 7.79 पीएस की अधिकतम पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

भारत में खरीददारो के लिए होंडा एक्टिवा 6G स्टैंडर्ड और डीलक्स के दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत क्रमशः 65,892 रुपये और 67,392 रुपये (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) तय की गई है। इस स्कूटर को नीला, लाल, पीला, काला, सफेद और ग्रे के छः कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि  होंडा एक्टिवा न केवल अपने सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, बल्कि कंपनी के लिए भी टॉप सेलिंग म़ॉडल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में यह स्कूटर लोगों की पहली पसंद बनकर उभरा है। जिसके पीछे का कारण इसका टिकाऊ बॉडी और पावरफुल इंजन है। यह हीरो स्पलेंडर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन भी है।