
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को अगले महीने 5 और 7-सीटिंग लेआउट में लॉन्च किया जाएगा, जबकि सफारी फेसलिफ्ट के अक्टूबर-नवंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है
अगर आप निकट भविष्य में एक 7-सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आने वाले महीनों में आपके पास कई विकल्प होने वाले है। टाटा, सिट्रोएन, महिंद्रा और टोयोटा जैसे ब्रांड इस त्योहारी सीजन के आसपास घरेलू बाजार में नई 7-सीटर कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। आइए इन कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा अगले महीने भारत में बोलेरो नियो प्लस को पेश करेगी। यह और कुछ नहीं बल्कि TUV300 प्लस का नया संस्करण है और इसे संभवतः 7 और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। इसे पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे स्थित किया जाएगा और इसे पावर देने के लिए 2.2 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस भारत में पहले से मौजूद कॉम्पैक्ट हैचबैक C3 के समान सीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित है। अगले महीने लॉन्च होने पर इसे 5 और 7-सीटिंग लेआउट में बेचा जाएगा और इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी। C3 एयरक्रॉस केवल दोनों सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन पर पूरी तरह से लोडेड ट्रिम में उपलब्ध होगी। सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क विकसित करने वाला 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। भारत में इसकी कीमत प्रतिद्वंदियों के मुकाबले किफायती हो सकती है।
3. टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स सार्वजनिक सड़कों पर फेसलिफ्टेड नेक्सन, हैरियर और सफारी की टेस्टिंग कर रही है। अपडेटेड सफारी हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के डिजाइन से काफी प्रभावित होगी और इंटीरियर में भी नए फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल किए जाने की उम्मीद है और पहले से मौजूद 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा। इसके इस साल के अंत से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है।
4. टोयोटा रूमियन
टोयोटा ने भारतीय बाजार के लिए रुमियन एमपीवी को पेश कर दिया है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी बुकिंग और कीमतों की घोषणा नहीं की है। यह मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज संस्करण है और इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर चार-सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है, साथ ही यह CNG वेरिएंट भी उपलब्ध होगी। वहीं इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि मिलता है।