जुलाई 2023 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – ब्रेज़ा, फ्रोंक्स, नेक्सन, एक्सटर, सोनेट

hyundai exter_-29
Pic Source: Mohd Amish Gour

जुलाई 2023 में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन और टाटा पंच को पीछे छोड़ दिया

जुलाई 2023 के महीने में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कुल 16,543 यूनिट के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 9,709 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो सालाना आधार पर 70 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप पिछले महीने भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है।

नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली फ्रोंक्स को कुछ महीने पहले लॉन्च होने के बाद से ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले महीनें इसकी कुल 13,220 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं टाटा नेक्सन 14,214 यूनिट के मुकाबले कुल 12,349 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है, जिसमें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट आई है। आने वाले महीनों में फेसलिफ़्टेड नेक्सन को लॉन्च किया जाना है।

वहीं टाटा पंच पिछले महीने भारत में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है, क्योंकि जुलाई 2022 में 11,007 यूनिट के मुकाबले 9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ पिछले महीनें इसकी 12,019 यूनिट की बिक्री हुई है। हाल ही में कंपनी ने पंच सीएनजी को भी लॉन्च किया है, जो सीधे हुंडई एक्सटर सीएनजी को टक्कर देगा।

tata punch_-3

Pic Source: Chaitali Mandal

कॉम्पैक्ट एसयूवी जुलाई 2023 जुलाई 2022
1. मारुति ब्रेज़ा (70%) 16,543 9,709
2. मारुति फ्रोंक्स 13,220
3. टाटा नेक्सन (-13%) 12,349 14,214
4. टाटा पंच (9%) 12,019 11,007
5. हुंडई वेन्यू (-16%) 10,062 12,000
6. हुंडई एक्सटर 7,000
7. महिंद्रा XUV300 (-24%) 4,533 5,937
8. किआ सोनेट (-41%) 4,245 7,215
9. निसान मैग्नाइट (-40%) 2,152 3,583
10. रेनो काईगर (-60%) 1,043 2,597

आने वाले महीनों में एक्सटर के साथ प्रतिद्वंद्विता निश्चित रूप से तेज हो जाएगी क्योंकि कोरियाई एसयूवी ने पहले ही जुलाई 2023 में शीर्ष दस कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री चार्ट में छठे स्थान पर रहकर अपनी पहचान बना ली है। वहीं हुंडई वेन्यू सूची में पांचवें स्थान पर रही है और पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 12,000 यूनिट की तुलना में इसकी पिछले महीनें 10,062 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 जुलाई 2022 में 5,937 यूनिट की तुलना में 4,533 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही है, जिसमें सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। महिंद्रा वर्तमान में XUV700 से डिजाइन प्रेरणा लेते हुए XUV300 का अपडेटेड वर्जन विकसित कर रही है और इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर भी होगा।

kia sonet-2
Pic Source: Ani Shendre

वहीं किआ सोनेट की 7,215 यूनिट की तुलना में कुल 4,245 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है, जो सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं निसान मैग्नाइट और रेनो काईगर क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर रहे और इनकी क्रमश: 2,152 और 1043 यूनिट की बिक्री हुई है।