मार्च 2021 में 350cc बाइक के बिक्री के आंकड़े – Classic, Meteor, Bullet, CB350

Meteor 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 30.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो कि पिछले साल मार्च 2020 के 24,304 यूनिट के मुकाबले इस साल 31,696 यूनिट रही

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने मार्च 2021 में कुल मिलाकर 60,173 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 32,630 यूनिट थी। इस तरह रॉयल एनफील्ड ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 84.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि मार्च 2021 के मुकाबले फरवरी 2021 की बात करें तो कंपनी ने मासिक आधार पर 7.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

अपनी बिक्री के साथ यह ब्रांड 350 cc मोटरसाइकिल सेगमेंट का लीडर बना हुआ है और कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) ने अपना दबदबा जारी रखा है। पिछले महीने कंपनी ने इस 350 सीसी मोटरसाइकिल की 31,696 यूनिट की बिक्री की है, जो कि साल 2020 में 24,304 यूनिट थी। इस तरह सालाना आधार पर क्लासिक की बिक्री में 30.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने पिछले साल भारत में थंडरबर्ड 350 की जगह पर रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को लॉन्च किया था। यह मोटरसाइकिल खरीददारों के लिए फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। यह क्रूजर बाइक ट्विन क्रैडल चेसिस पर आने वाली पहली 350 सीसी रॉयल एनफील्ड मॉडल है और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और ओएचसी सेटअप के साथ संशोधित 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस है।

Royal Enfield Classic 350

350 cc Bikes (YoY) Sales In March 2021 Sales In March 2020
1. RE Classic 350 (30.41%) 31,696 24,304
2. RE Meteor 350 10,596   –
3. RE Bullet 350 (286.64%) 9,693 2,507
4. RE Electra 350 (55.51%) 4,914 3,160
5. Honda CB350 4,302   –

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की मार्च में 10,596 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि इसकी अब तक की सबसे ज्यादा वॉल्यूम है और यह ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल बनकर उभरी है, जबकि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मार्च 2021 में 9693 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है।

हालांकि इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 286 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो कि पिछले साल केवल 2,507 यूनिट थी। लिस्ट में चौथे स्थान पर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 (RE Electra 350) रही, जिसकी 55.51 फीसदी वृद्धि के साथ 4,914 यूनिट बेची गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 3,160 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसमें 55.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

Honda H’ness CB350

होंडा हाइनेस CB350 (Honda CB350) ने भी अपनी बिक्री के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं और मार्च 2021 में इसकी 4,302 यूनिट की बिक्री हुई है। हाल ही में होंडा ने CB350 रेंज का विस्तार CB350RS स्क्रैम्बलर के साथ किया है। यह जापानी निर्माता हाइनेस CB350 के साथ अपने बिगविंग डीलरशिप का विस्तार कर रही है। ऐसे में आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बाइक की बिक्री कैसे रहती है।