अक्टूबर 2020 में Maruti Ertiga और XL6 की 10,239 यूनिट की हुई बिक्री

Maruti Ertiga & XL6

भारत में Maruti Ertiga की बिक्री में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि Maruti XL6 ने सालाना आधार पर 43.7 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी है

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अक्टूबर 2020 में सबसे ज्यादा बिक्री करने का रिकॉर्ड बनाया है और इसका प्रदर्शन सालाना आधार पर भी शानदार रहा है। हालांकि मारूति की इस बिक्री का सबसे बड़ा हिस्सा हैचबैक से आया है, लेकिन यूटिलिटी सेगमेंट ने भी ओवरआल बिक्री में काफी योगदान दिया है।

अक्टूबर 2020 की बिक्री शानदार होने के बाद भी मारूति एर्टिगा (Maruti Ertiga) और मारूति एक्सएल6 (Maruti XL6) एमपीवी (MPV) की बिक्री अपेक्षाकृत कम रही। अक्टूबर 2020 में Maruti Ertiga की जहां कुल 7,798 यूनिट्स बेची गई थी, जो कि 7.6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि रही, क्योंकि अक्टूबर 2019 में कंपनी ने एर्टिगा की 7,197 यूनिट्स बेची थी।

दूसरी ओर Maruti XL6 की बिक्री अक्टूबर 2020 के दौरान केवल 2,439 यूनिट रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि यानि अक्टूबर 2019 में बेची गई 4,328 यूनिट की तुलना में 43.7 प्रतिशत की बिक्री में भारी गिरावट आई है, जो हैरान करने वाला तथ्य है।

Maruti Ertiga

हालांकि यहां यह बात भी ध्यान योग्य है कि सितंबर 2020 में एक्सएल की 2,087 यूनिट बेची गई थी, जो कि मासिक आधार पर 16.9 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि Maruti Ertiga की सितंबर 2020 में 9,982 यूनिट बेची गई थी, जो कि मासिक आधार पर 22.4 प्रतिशत की गिरावट है।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अक्टूबर 2020 के दौरान मारुति को भले ही भारी सफलता मिली है, लेकिन इसके एमपीवी की बिक्री धीमी रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह उपभोक्ता की प्राथमिकता की शिफ्टिंग बताई जा रही है। लाकडाउन के बाद भारत में छोटी यात्री कारों की मांग बढ़ी है।

Maruti Ertiga

इसके अलावा एक अन्य वजह भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग में वृद्धि भी बताई जा रही है, जबकि डीजल इंजन विकल्प की कमी के कारण भी एमपीवी की बिक्री गिरने का कारण हो सकती है। बता दें कि भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने पूरे लाइनअप से डीजल इंजन हटा दिया था।