भारत में 2021 में Jeep Compass Facelift होगी लॉन्च

2021 Jeep Compass Facelift

वर्तमान में भारत में Jeep Compass को भारत में 16.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है, जो टॉप वेरिएंट में 24.99 लाख रुपये तक जाता है

भारत में जीप कम्पास (Jeep Compass) अपने सेगमेंट में सबसे सक्षम एसयूवी में से एक है और इस कार ने भारत में कंपनी को स्टेबल होने में काफी मदद की है। इसे भारत में सितम्बर 2016 में लॉन्च किया गया था। हालांकि वर्तमान दौर में इसकी बिक्री कंपनी की उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। इसलिए कंपनी ने इस कार को बड़े स्तर पर अपडेट करने का फैसला लिया है।

कंपनी ने अब इस एसयूवी वैश्विक स्तर पर अपडेट करने का फैसला किया है। इसी के तहत कंपनी ने चीन के बाजार में आधिकारिक तौर पर फेसलिफ्टेड कंपास (Jeep Compass Facelift) का खुलासा कर दिया है। इस तरह जीप कम्पास फेसलिफ्ट अवतार को भारत में अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसलिए एसयूवी में ज्यादा बदलाव किए गए हैं।

हाल ही में कम्पास फेसलिफ्ट (Jeep Compass Facelift) को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस बात की पूष्टि होती है कि अपडेट कम्पास को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले जब कम्पास को भारत में लॉन्च किया गया था, तब यह मिड साइज एसयूवी सेगमेंट काफी हद तक अनएक्सप्लोर्ड स्पेस थी, लेकिन अब इसके पास चुनने के लिए कारों की रेंज है।

2021 Jeep Compass Facelift

हालांकि अब जीप के प्रशंसकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अपडेट कंपास को अधिक भारतीय खरीदारों को आकर्षित करने में मदद कर सकता है। एक्सटेरियर में कार को नया और स्लिमर एलईडी हेडलैंप, थोड़ा नया फ्रंट ग्रिल और साथ ही अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं, जबकि इसमें एक नया अलॉय व्हील डिजाइन मिलता है। हालांकी एसयूवी का ओवरआल ड़िजाइन और आकार अपरिवर्तित है।

केबिन के अंदर कार में बहुत महत्वपूर्ण अपडेट किए गए हैं, जबकि पियानो ब्लैक ट्रिम के साथ पूरी तरह से बदल दिया गया केबिन मिलता है। केबीन में नया केंद्र कंसोल देखा जा सकता है, और इसमें बहुत बड़ा UConnect 5 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। स्टीयरिंग व्हील भी पूरी तरह से नया है।

Jeep Compass Facelift-2

कम्पास फेसलिफ्ट (Jeep Compass Facelift) में लेवल 2 स्वायत्त ड्राइविंग सिस्टम भी मिलता है, जो इसे हाइवे असिस्ट, ट्रैफिक जाम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन कीप असिस्ट, एक्टिव ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट और ड्राइवर का ध्यान अलर्ट जैसे ड्राइवर ऐड्स देता है। हालांकि इनमें से कई फीचर्स इंडियन स्पेक जीप कंपास फेसलिफ्ट में लाने की उम्मीद नहीं है।

कुछ विदेशी बाजारों में Jeep Compass को 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बेचा जाता है, लेकिन भारत में इसके साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। पहला यूनिट 173 पीएस/350 एनएम तथा दूसरा यूनिट 162 पीएस/250 एनएम के लिए रेट किया गया है।