अक्टूबर 2021 में यामाहा एफजेड25 की बिक्री में हुई 61 प्रतिशत की वृद्धि

Yamaha FZ25

अक्टूबर 2021 में यामाहा एफजेड25 की 819 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 60.9 प्रतिशत की वृद्धि है

यामाहा मोटर इंडिया ने इन दिनों अपने भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट किया है, जिसके तहत देश में कुछ मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को पेश किया गया है। यामाहा द्वारा लॉन्च किए गए वाहनों में आर15 वी4, आर15एम और ऐरोक्स 155 मैक्सी-स्टाइल स्कूटर आदि शामिल रहे और इसका फायदा कंपनी को अपनी बिक्री में मिला है।

अक्टूबर 2021 में यामाहा एफजेड25 की बिक्री की बात करें तो यह काफी शानदार रही है और कंपनी ने पिछले महीने इस मोटरसाइकिल की 819 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि अक्टूबर 2020 में बेची गई 509 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 60.9 प्रतिशत की भारी वृद्धि है।

हालांकि यामाहा ने सितंबर 2021 में 1,562 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 47.57 प्रतिशत की गिरावट है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऊपर बताई गई सभी बिक्री एफजेड25 और एफजेडएस 25 दोनों के लिए है और दोनों के मैकेनिकल समान हैं। हालांकि बाद वाले वर्जन में कुछ विजुअल अपडेट देखने को मिलते हैं, जिसमें स्पोर्टी फ्रंट वाईजर हैंडगार्ड और विभिन्न पेंट स्कीम आदि शामिल हैं।हालांकि दोनों के फीचर्स भी लगभग समान हैं, जिसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 17 इंच के अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर शामिल हैं। मोटरसाइकिल को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट में 282 मिमी का डिस्क और रियर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है, जो कि ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आता है।

सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस दिया गया है। दोनों मोटरसाइकिलों को पावर देने के लिए 249 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 20.8 पीएस की अधिकतम पावर और 20.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन स्लीक-शिफ्टिंग 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।वर्तमान में भारतीय बाजार में यामाहा एफजेड25 के पहले वर्जन की कीमत 1.36 लाख रूपए से लेकर 1.38 लाख रूपए तक है, जबकि एफजेडएस25 वर्जन की कीमत कीमत 1.41 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई है। भारतीय बाजार में इन मोटरसाइकिलों के निकटतम प्रतिद्वंद्वियों में बजाज डोमिनार 250, सुजुकी जिक्सर 250 और हाल ही में लॉन्च हुई बजाज पल्सर एन250 जैसे मोटरसाइकिल शामिल हैं।