यामाहा एफजेड-एक्स – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

yamaha-FZX-13.jpg

यामाहा एफजेड-एक्स को 149 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो कि 12.4 बीएचपी की पावर और 13.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

साल 1985 में भारत में जॉइंट वेंचर के तहत अपना कारोबार शुरू करने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया देश में मोटरसाइकिल और स्कूटर सेगमेंट का एक लोकप्रिय नाम है। वर्तमान में कंपनी के पास देश में उत्तर प्रदेश के सूरजपूर, हरियाणा के फरीदाबाद और तमिलनाडु के कांचीपुरम में प्लांट हैं। कंपनी इस वक्त भारत में 1 कम्यूटर बाइक, 9 स्पोर्ट्स बाइक और 3 स्कूटरों की बिक्री करती है।

यामाहा की लाइनअप में यामाहा एफजेड-एक्स 150 सीसी सेगमेंट में आने वाले एक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो कि ब्लूटूथ और बिना ब्लूटूथ के साथ दो वेरिएंट में पेश की जाती है। यह मोटरसाइकिल काफी स्टाइलिश है और कई शानदार फीचर्स के साथ लैस की गई है।

यामाहा एफजेड-एक्स का लॉन्च

यामाहा एफजेड सीरीज कंपनी की लाइनअप में साल 2008 से ही है, लेकिन यामाहा एफजेड-एक्स को 18 जून 2021 को लॉन्च किया गया है। यह dमोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है।

yamaha FZX-8

यामाहा एफजेड-एक्स की कीमत

यामाहा एफजेड-एक्स को भारत में बिना ब्लूटूथ और ब्लूटूथ के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिनकी कीमत क्रमशः 1,16,800 रुपए और 1,19,800 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई है।

यामाहा एफजेड-एक्स का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

यामाहा एफजेड-एक्स को पावर देने के लिए 149 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 7,250 आरपीएम पर 12.4 बीएचपी पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है, जो कि ईंधन की बचत करने और बेहतर माइलेज देने में मदद करता है।

yamaha FZX-12

यामाहा एफजेड-एक्स का आकार

यामाहा एफजेड-एक्स का कुल वजन 139 किलो है। यह मोटरसाइकिल 2,020 मिमी लंबी, 785 मिमी चौड़ी और 1,115 मिमी ऊँची है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक का व्हीलबेस 1,330 मिमी और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिमी का है।

यामाहा एफजेड-एक्स का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

यामाहा एफजेड-एक्स अपने सेगमेंट की सबसे दमदार और आकर्षक दिखने वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को रेट्रो स्टाइल डिज़ाइन दिया गया है और इसके बॉडी ग्राफिक्स, मस्क्युलर फ्यूल टैंक व एलिमेंट आदि इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। खरीददारों के लिए यह स्टाइलिश मोटरसाइकिल मैटेलिक ब्लू, मैट ब्लैक और मैट कॉपर के साथ तीन रंग विकल्प में पेश की गई है।

yamaha FZX-9

फीचर्स के रूप में यामाहा एफजेड-एक्स को एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (टॉप स्पेक वैरिएंट पर) यामाहा ConnectX मोबाइल एप्लिकेशन के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मिलता है। इसमें फ्लैट और आरामदायक सीट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ अलॉय व्हील्स और इंजन स्विच किल भी मिला है।

यामाहा एफजेड-एक्स के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

यामाहा एफजेड-एक्स के फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है, जबकि फ्रंट में 282 मिमी और रियर में 220 मिमी के डिस्क ब्रेक के साथ-साथ सिंगल चैनल ABS की स्टैंडर्ड के तौर पर पेशकश की जाती है। इसके फ्रंट टायर का साइज 100/80-17M/C 52P है, जबकि रियर टायर का साइज 140/60R17M/C 63P है। मोटरसाइकिल अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर पर सवारी करती है।

yamaha FZX-11

यामाहा एफजेड-एक्स के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में यामाहा एफजेड-एक्स का कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंदी नहीं है।