Volvo XC40 Recharge EV भारत में अगले साल होगी लॉन्च

Volvo XC40 Recharge

वोल्वो की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को नई S60 सेडान के बाद साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा और इसका पावर आउटपुट 408hp है

स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो (Volvo) ने कहा है कि कंपनी साल 2021 में ऑल-इलेक्ट्रिक वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge EV) को भारत में लॉन्च करेगी। ये एसयूवी वोल्वो का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है और नए जेनरेशन S60 सेडान की शुरुआत के बाद भारतीय लाइनअप में शामिल हो जाएगा।

वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक, चार्ल्स फ्रंप (Charles Frump) ने Autocar को दिए इंटरव्यू में कहा है कि हम अगले साल तक अपने प्रोडक्ट XC40 रिचार्ज को भारत ला रहे हैं और इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगले साल की शुरुआत में हमारे लाइनअप में S60 सेडान होगी और फिर इसके बाद ऑल बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) XC40 रिजार्ज को लॉन्च किय़ा जाएगा।

वोल्वो XC40 रिचार्ज में पावर देने के लिए 204hp की दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को लगाया गया हैं, जो प्रत्येक एक्सल पर है और यह यूनिट 408hp की पावर और 660Nm का जॉइंट आउटपुट प्रदान करता है। कार 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।

कार में 78kWh की बैटरी लगाई गई है, जिसकी रेंज 400 किमी है, जो कि WLTP से प्रमाणित है। चार्जिंग के लिए 11kW AC चार्जर और 150kW DC फास्ट-चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि 40 मिनट में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

स्टाइलिंग के मामले में XC40 रिचार्ज अपने रेग्यूलर XC40 मॉडल की तरह दिखती है, लेकिन रिचार्ज में ट्रेडिशनल फ्रंट ग्रिल की जगह पर नया सील्ड फेसिया है और इसमें ‘रिचार्ज’ बैजिंग भी मिलती है। चार्जिंग पोर्ट कार के पिछले भाग में स्थित है और ट्रेडिशनल फ्यूल कैप भी यही हैं।

XC40 रिचार्ज में गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो कि पहला वोल्वो मॉडल है। इस सिस्टम में वोल्वो ऑन कॉल की सुविधा है, जबकि यह कंपनी की कनेक्टेड कार तकनीक के साथ ओवर-द-एयर अपडेट में भी सक्षम है।

भारत में वोल्वो XC40 रिचार्ज की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। पेट्रोल वर्जन की तुलना में ग्राहकों को XC40 EV पर बहुत अच्छा ऑफर दिया जा सकता है। हालांकि यह थोड़ा महंगा होगा लेकिन पेट्रोल और BEV के बीच का अंतर बहुत कम होगा। इंटरनेशनल लेवल पर वोल्वो XC40 का मुकाबला आल-इलेक्ट्रिक Mercedes-Benz EQA से होगा।