Tata Motors अगले 8 से 10 महीनों में लॉन्च करेगी ये 5 कारें – HBX से Gravitas तक

tata Gravitas Hbx

टाटा ने भारतीय बाजार में अपने यात्री वाहन कारोबार का विस्तार जारी रखते हुए नए और अस्पष्टीकृत क्षेत्रों में कदम रखा है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले कुछ सालों में एक लंबा सफर तय किया है और जुलाई 2020 में 7.6% की बाजार  में हिस्सेदारी के साथ देश में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला निर्माता बन गया है। टाटा अपने व्यवसाय को और विस्तार देने के लिए विभिन्न सेगमेंट में कई नए उत्पादों पर काम कर रही है। कंपनी ने इस साल फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में कई कारों को शोकेस किया था।

हालांकि शोकेस की गई कारों में से अभी कई ऐसी कारें हैं, जिन्हें लॉन्च नहीं किया गया है। भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हो रही ये कारें टाटा मोटर्स की ओर से टेस्ट की जा रही हैं और भारतीय बाजार में इनका बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इनमें से कई कारें ऐसी भी हैं, जो अपने लॉन्च के करीब हैं। यहां उन 5 कारों की सूची दी गई है जिन्हें टाटा अगले 8 से 10 महीनों में लॉन्च करेगीः

1. टाटा हेक्सा सफारी एडिशन (Tata Hexa Safari Edition)

टाटा मोटर्स ने भारत में हैरियर को लॉन्च करने के बाद हेक्सा की बिक्री को बंद कर दिया था। लेकिन ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी एडिशन को पेश करके सबको चौंका दिया था। रेग्यूलर हेक्सा की तुलना में सफारी एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। कार को मिले अपडेट में फोलिएज ग्रीन पेंट स्कीम, ब्लैक अलॉय व्हील्स आदि शामिल हैं।

कार को पावर देने के लिए 2.2-लीटर वैरिकोर 400 इंजन को बरकरार रखा गया है। यह यूनिट 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है, जो कि बीएस6 नार्म्स में होगी। ट्रांसमिशन में 6 स्पीड MT और एक वैकल्पिक ऑटो होगा। हाई एंड ट्रिम्स में 4×4 सेटअप होने की संभावना है। फीचर्स में में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ शामिल होगा।

2. टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas)

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2020 ऑटो एक्सपो में ग्रेविटास को भी शोकेस किया था। यह तीन रो वाली एसयूवी मूलरूप से टाटा हैरियर पर बेस्ड है। कंपनी ग्रेविटास को पहले 6-सीटर के रूप में नवम्बर में लॉन्च कर सकती है। फिर ग्राहकों के फीडबैक के बाद इसके 7-सीटर एडिशन को पेश किया जा सकता है।

ग्रेविटास को पावर देने के लिए टाटा हैरियर के पावरप्लांट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें संभवतः 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन होगा जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी शामिल होगा। इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा।

3. टाटा एचबीएक्स (Tata HBX)

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में ग्रेविटास के अलावा माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स के कॉन्सेप्ट को भी पेश किया था। लॉन्च होने के बाद यह कार टाटा मोटर्स की लाइअप में सबसे सस्ती कार हो जाएगी। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी 100 जैसी कारों से होगा। इसकी कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

टाटा एचबीएक्स को पावर देने के लिए संभवतः टियागो की तरह 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 86 PS की पावर और 113 Nm के टॉर्क जेनरेट करेगी। फीचर्स में इसे फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट हेडलैंप, हरमन आडियो आदि मिलेंगे।

4. टाटा अल्ट्रोज़ ईवी (Tata Altroz EV)

टाटा मोटर्स ने अपनी दो कारों टिगोर और नेक्सन के ऑल इलेक्ट्रिक एडिशन को पहले ही लॉन्च कर दिया है। अब यह घरेलू निर्माता अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने को तैयार है। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ पर बेस्ड होगी। हालांकि अभी टाटा की अल्ट्रोज़ ईवी के तकनीकी विवरणों का खुलासा होना बाकी है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि एक बार चार्ज होने पर यह कार 300 किमी की रेंज देगी।

अल्ट्रोज़ ईवी भारत में लॉन्च होने के बाद भारत की पहली आल इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक बन जाएगी। टाटा मोटर्स इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है। ईवी के कई सायकल पार्ट के साथ मौजूदा अल्ट्रोज के कई फीचर्स और डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा।

5. टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol)

हैरियर को मूल रूप से केवल डीजल-मैनुअल कार के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में टाटा मोटर्स ने एक वैकल्पिक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की शुरूआत की। ऑटो एक्सपो में अपडेट हैरियर को पेश करने के एक महीने के बाद टाटा मोटर्स ने पूष्टि की कि कंपनी हैरियर के लिए एक पेट्रोल इंजन शुरू करने पर काम कर रही है, जो खरीददारों को आकर्षित करने में मदद करेगा।

हैरियर पेट्रोल वर्जन संभवतः 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट होगी जो 250 एनएम के टार्क के साथ लगभग 150 पीएस की पावर जेनरेट करेगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमेटिक की भी उम्मीद है। पेट्रोल संचालित हैरियर के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।