भारत में Volvo S60 मार्च 2021 में होगी लॉन्च, जनवरी से शुरू होगी बुकिंग

Volvo S60

भारत में नई वोल्वो S60 के लिए बुकिंग जनवरी 2021 से शुरू हो जाएँगी, जबकि डिलीवरी मार्च 2021 से शुरू होंगी

स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) ने भारत में नई पीढ़ी की वोल्वो एस60 (New-Gen Volvo S60 Sedan) सेडान को इस साल के अंत में घरेलू बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है और अब इसके 2021 की पहली तिमाही में शुरुआत होने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस लक्जरी सेडान से पर्दा हटा दिया है।

वोल्वो ने कहा कि कंपनी अगले साल मार्च में इस नई लक्जरी सेडान को भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि अभी इसके सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भारत में नई वोल्वो S60 के लिए बुकिंग जनवरी 2021 से शुरू हो जाएँगी, जबकि डिलीवरी मार्च 2021 से शुरू होंगी।

आपको बता दें कि कंपनी के स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई नई वोल्वो एस 60 पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है, जबकि यह भारतीय बाजार में केवल T4 Inscription ट्रिम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कार को फीचर्स के रूप में 14-स्पीकर हरमन कर्डन साउंड सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, रियर पार्क असिस्ट कैमरा, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग प्राप्त होंगे, जबकि क्लीन ज़ोन एयर प्यूरीफायर टेक जैसे फीचर्स और भी बहुत फीचर्स पैकेज का हिस्सा होंगे।

डिजाइन की बात करें आगामी वोल्वो S60 बहुत शानदार है और इसके प्रमुख एक्सटेरियर एलिमेंट में सिग्नेचर एलईडी डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैम्प, सिल्वर सराउंड के साथ फ्रंट ग्रिल, 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, सिग्नेचर लाइटिंग के साथ स्पोर्टी एलईडी टेललैंप्स शामिल हैं। S60 को 5 पेंट स्कीम में उपलब्ध किया जाएगा, जिसमें क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, डेनिम ब्लू, फ्यूजन रेड, मेपल ब्राउन और ओनेक्स ब्लैक हैं।

इंडियन स्पेक वोल्वो S60 को पावर देने के लिए 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 187 hp की अधिकतम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है, जबकि यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। कार के साथ कम्फर्ट, डायनामिक और इको के साथ तीन ड्राइविंग मोड भी होंगे।

इसके अलावा वोल्वो S60 सेडान को कई नए सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जिसमें क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, पायलट असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट कंट्रोल, ब्रेकिंग द्वारा आनकमिंग मिटिगेशन, स्पीड अलर्ट, स्टीयरिंग सपोर्ट समर्थन के साथ सिटी सेफ्टी और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल होंगे।