फॉक्सवैगन तैगुन को पावर देने के लिए 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है और अब इसकी शुरूआती कीमत 10.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो गई है
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने हाल ही में देश में अपनी मिड साइज एसयूवी तैगुन को लॉन्च किया है। खरीददारों के लिए यह एसयूवी कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, जीटी और जीटी प्लस के साथ पाँच वेरिएंट में उपलब्ध है और अब कंपनी ने इस मिडसाइज एसय़ूवी की लॉन्च के एक महीने के भीतर ही कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है।
जर्मन कार निर्माता कंपनी ने बेस कम्फर्टलाइन ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत में 5,200 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि अन्य वेरिएंट 4,300 रुपए महंगे हुए हैं। इस तरह पहले इस कार की शुरूआती कीमत 10.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) थी, लेकिन कीमतों में वृद्धि के बाद अब यह 10.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही है।
इसी तरह हाईलाइन 1.0 लीटर टीएसआई एमटी की कीमत 12.84 लाख रूपए, हाईलाइन 1.0 लीटर टीएसआई एटी की कीमत 14.14 लाख रूपए, टॉपलाइन 1.0 लीटर टीएसआई एमटी की कीमत 14.61 लाख रूपए, टॉपलाइन 1.0 लीटर टीएसआई एटी की कीमत 15.95 लाख रूपए, जीटी 1.5 लीटर टीएसआई ईवीओ एमटी की कीमत 15.04 लाख और टॉप जीटी प्लस 1.5 लीटर टीएसआई ईवीओ डीएसजी की कीमत 17.54 लाख रूपए (सभी एक्स-शोरूम) हो गई है।
फॉक्सवैगन तैगुन भी स्कोडा कुशाक की तरह ही MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो कि ब्रांड के इंडिया 2.0 प्रोडक्ट के तहत है। कार के एक्सटीरियर हाइलाइट में इंटीग्रेटेड हॉरिजेंटल डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प, 17 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक हाउसिंग में शानदार दिखने वाले एलईडी टेल लैंप और इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल हैं।
फॉक्सवैगन तैगुन को पावर देने के लिए 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला यूनिट 114 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी यूनिट शामिल है।