Tata की कारों की खरीद पर इस महीने 80,000 तक की छूट – Harrier से Tiago तक

Tata Tiago Facelift

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कारों की खरीद पर छूट की पेशकश की  है, जिसमें नकद छूट, एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

भारत सहित दुनिया भर में इस वक्त हेल्थ क्राइसिस चल रहा है और ऑटोमोबाइल उद्योग इससे अछूता नहीं है। इसके कारण न केवल वाहनों का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है, बल्कि बिक्री में भी काफी कमी आई है। इसलिए तमाम आटोमोबाइल कंपनियां अपनी सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने के लिए कई तरह के छूट की पेशकश कर रही हैं।

हाल ही में घेरलू निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लोकप्रिय एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), टाटा टिगोर (Tata Togor) और टाटा टियागो (Tiago) की खरीद पर छूट की पेशकश की है।

उपर्युक्त ऑफर में नकद छूट, एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट शामिल है। इसके तहत टाटा हैरियर की खरीद पर 80,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट ऑफ़र दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपए की नकद छूट, 40,000 रुपए का एक्‍सचेंज बोनस और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट शामिल है।

tata Cars discount

इसी तरह टाटा नेक्सन की खरीद पर केवल 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट ऑफ़र मिल रहा है, जबकि टाटा टिगोर की खरीद पर 45,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट उपलब्‍ध है, जिसमें 20,000 रुपए की नकद छूट, 20,000 रुपए का एक्‍सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट है।

कंपनी टियागो की खरीद पर 10,000 रुपए की नकद छूट, 15,000 रुपए का एक्‍सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट के साथ कुल मिलाकर 28,000 रुपए तक की छूट दे रही है। हालांकि यह ऑफर टाटा की नई एन्ट्री टाटा अल्ट्रोज़ पर लागू नहीं होती है। बता दें कि इन दिनों टाटा मोटर्स एक के बाद एक कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है और इस साल की शुरुआत में इस भारतीय कार निर्माता ने भारत में अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को लॉन्च किया था।

Tata Harrier

टाटा ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में शामिल टाटा टियागो (Tata Tiago), टाटा टिगोर (Tata Tigor) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon) में मामूली बदलाव किए हैं और इसी साल टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को भी लॉन्च किया है। टाटा कुछ महीनों में अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) एसयूवी को भी लॉन्च करने जा रही है, जो कि मूलरूप से टाटा हैरियर (Tata Harrier) का 7-सीटर एडिशन है।