भारत में बीएमडब्ल्यू C400 जीटी के लिए अनौपचारिक बुकिंग हुई शुरू

bmw c400gt maxi scooter-2

बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी मैक्सी स्कूटर 350 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है, जो कि 33.5 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टार्क विकसित करता है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड भारत में अपने नए मैक्सी स्कूटर C400 जीटी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में कंपनी ने इस मैक्सी-स्कूटर का पहला टीज़र इमेज भी जारी किया है, जिसमें इसके एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट का खुलासा हुआ है। कंपनी ने अपने इस टीजर में इस बात का भी इशारा किया है इस मैक्सी स्कूटर को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

हालांकि भारत में लॉन्च से पहले चुनिंदा डीलरशिप पर इस स्कूटर की अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई हैं, जिसकी टोकन राशि 1 लाख रुपए है। जबकि इसकी कीमतों का खुलासा लॉन्च के वक्त किया जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

बीएमडब्ल्यू C400 जीटी मैक्सी स्कूटर में पावर देने के लिए 350 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। यह मोटर नई ई-गैस’ तकनीक से लैस है, जो अनिवार्य रूप से अपडेटेड थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम है। अपडेटेड मोटर में मॉडिफाइड सिलेंडर हेड, नया ऑक्सीजन सेंसर, नया कैटेलिटिक कन्वर्टर और रिवाइज्ड एग्जॉस्ट सिस्टम है, जो इसे यूरो5 के अनुरूप बनाता है।

bmw c400gt maxi scooter-3

यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी की पावर और 5,750 आरपीएम पर 35 एनएम का टार्क विकसित करता है, जबकि बीएमडब्ल्यू मैक्सी स्कूटर की अधिकतम स्पीड 139 किमी प्रति घंटे की है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में बीएमडब्ल्यू C400 जीटी ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, एल्पाइन व्हाइट और मूनवॉकग्रे मेटैलिक के साथ तीन कलर विकल्प में पेश किया जाता है।

फीचर्स की बात करें तो इस मैक्सी स्कूटर में एक बड़ी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल फुटबोर्ड, स्पोर्टी पिलियन ग्रैब रेल, जीटी टैग के साथ स्टेप-अप सैडल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी डिस्प्ले, कीलेस ऑपरेशंस, राइडिंग मोड के साथ स्टैंडर्ड के रूप में आल एलईडी लाइटिंग सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग दिया गया है।

bmw c400gt maxi scooter

अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में हाल ही में इस स्कूटर को एक बड़ा अपडेट मिला है और नया मॉडल नए ब्रेक और एक संशोधित स्वचालित स्थिरता नियंत्रण (एएससी) के साथ आता है। सस्पेंशन के लिए C400 जीटी को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डबल एल्युमिनियम स्विंगआर्म, डबल स्प्रिंग स्ट्रट्स के साथ एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है। इसे एल्यूमीनियम डाई कास्ट यूनिट के साथ स्टील ट्यूब पर विकसित किया गया है, जो कि फ्रंट में 120/70 R15 और रियर में 150/70 R14 साइज वाले टायर के साथ आता है।