अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक 24 नवंबर को होगी लॉन्च – जानें 5 प्रमुख बातें

Ultraviolette-F77-to-launch-in-march-2022

अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 10.5 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो कि एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से भी अधिक की रेंज देने में सक्षम होगा

इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने हाल ही में पूष्टि की है कि वह भारत में आगामी 24 नवंबर को F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। कंपनी नए अल्ट्रावॉयलेट F77 के साथ फन-टू-राइड परफार्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का दावा करती है और इसमें आक्रामक डिजाइन, फीचर्स की लंबी सूची और व्यावहारिक पावरट्रेन होगा। यहाँ शीर्ष 5 चीजें हैं जो आपको इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में जाननी चाहिए।

1. बड़ी बैटरी

प्रारंभिक प्रोटोटाइप के विपरीत नए F77 को एक नया और पावरफुल 10.5 kWh फिक्स्ड एल्यूमीनियम केस बैटरी पैक मिलेगा, जिसे ब्रांड द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है। कंपनी का कहना है कि F77 और नए बैटरी पैक को देश भर में विभिन्न इलाकों और मौसम की स्थिति के अनुसार टेस्ट किया गया है। इसमें एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से भी अधिक की रेंज मिलेगी।

2. ट्रांसमिशन

नई F77 का ट्रांसमिशन भी पहले से नया और बेहतर है। F77 एक चेन ड्राइव सेटअप से लैस है जो रियर व्हील को पावर देता है। यह नया ट्रांसमिशन न केवल ज्यादा कुशल है बल्कि बेहतर रिफाइनमेंट लेवल भी प्रदान करता है।

3. नया मोटर माउंट

एक नए ट्रांसमिशन सेटअप के अलावा नए अल्ट्रावॉयलेट F77 में इलेक्ट्रिक मोटर के लिए एक नया माउंट भी मिलता है जो एक आसान सवारी और कम कंपन स्तर सुनिश्चित करता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 33 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह मोटरसाइकिल 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और केवल 7.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

4. अपडेट प्लेटफार्म

अल्ट्रावॉयलेट F77 के प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में एक नया रियर स्विंगआर्म मिलेगा, जो बेहतर डायनेमिक्स और हाई-स्पीड स्टेबिलिटी में मदद करेगा। नया स्विंगआर्म यूनिट बेहतर क्षमता और बेहतर प्रदर्शन को भी सुनिश्चित करेगा।

5. बुकिंग

भारत में अल्ट्रावॉयलेट F77 की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई हैं। लिहाजा इच्छुक खरीदार इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 10,000 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं।