भारत में 10-15 लाख रूपए की कीमत में लॉन्च होने वाली 7 एसयूवी

Mahindra 5 Door Thar Rendering

Pic Source : SRK

मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी के भारत में अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि महिंद्रा भी देश में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी थार के 5-डोर वर्जन को पेश करने की योजना बना रही है

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग लगातार बढ़ता ही जा रहा है और भविष्य में देश में और भी कई नई कारें देखने को मिलेगी, जिसमें एसयूवी से लेकर हैचबैक तक शामिल हैं और विभिन्न सेगमेंट में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने की तैयारी कर रही हैं। अगले बारह महीनों में मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में बहुत अधिक कार्रवाई देखने को मिलेगी, जिसमें निर्माताओं ने अत्यधिक आकर्षक सेगमेंट में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए कई नए मॉडल तैयार किए हैं। इन कार निर्माताओं में मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, एमजी, महिंद्रा और एमजी जैसे मुख्यधारा के निर्माता शामिल हैं और यहाँ हम उन 7 नई एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर

मारुति सुजुकी अपनी आगामी 5-डोर जिम्नी की टेस्टिंग कर रही है और संभवत: 2023 के मध्य से पहले इसकी बिक्री शुरू होगी। इसके पहले इसे जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में में पेश किया जा सकता है। इसमें ग्लोबल थ्री-डोर सिएरा की तुलना में लंबा व्हीलबेस होगा और साथ ही ज्यादा एडवांस फीचर्स होंगे। इस एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में उपलब्ध है और इसे भी अगले साल की शुरूआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। कार को मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर अपडेट मिलेगा, जबकि इसे ADAS जैसे कुछ फीचर्स भी मिलेंगे। इसका एक्सटीरियर ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसफी का पालन करेगा और केबिन भी अपमार्केट भी होगा। हालाँकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।

3. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ भी विदेशी बाजारों में सेल्टोस फेसलिफ्ट की बिक्री कर रही है और इसे अगले साल भारत में पेश किया जा सकता है, हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सेल्टोस को फेसलिफ्ट अपडेट के साथ अपडेटेड फ्रंट फेसिया मिलेगा और इंटीरियर में भी नई सुविधाएं मिलेंगी।

4. एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट

एमजी हेक्टर के अपडेटेड वर्जन का पहले भी कई बार टीजर जारी किया जा चुका है। इस तरह यह आने वाले हफ्तों में एक नए डिज़ाइन वाले ग्रिल सेक्शन और एक बड़े 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। कार के केबिन को भी कुछ अपडेट मिलेगा, लेकिन पावरट्रेन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।

5. 5-डोर महिंद्रा थार

महिंद्रा 2023 की शुरूआत में थार के 5-डोर वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है। इसमें तीन-डोर वाले वर्जन की तुलना में ज्यादा बड़ा अनुपात देखने को मिलेगा जो ज्यादा स्पेस और बूट स्पेस देगा। यह एसयूवी मौजूदा 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावर व टॉर्क हो सकता है। भारत में इसका मुकाबला आगामी जिम्नी 5-डोर और 5-डोर फोर्स गुरखा से होगा।

6. टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट

टाटा हैरियर ब्रांड के लिए अभी भी अच्छी बिक्री करने वाला मॉ़डल बना हुआ है, जबकि इसका तीन पंक्ति वाला एडिशन सफारी भी अच्छी बिक्री कर रही है। इस तरह फेसलिफ्ट अपडेट के साथ दोनों एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और इसे कई नए फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही केबिन व एक्सटीरियर को अपडेट किया जा सकता है। रेंज के विस्तार के लिए इन्हें एक नया पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।