भारत में इस साल लॉन्च होंगी दो नई मिडसाइज एसयूवी

honda prolouge suv

होंडा इस साल के मध्य तक अपनी मिडसाइज एसयूवी की शुरुआत कर सकती है और यह फेस्टिव सीजन के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध होगी

मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट पिछले तीन से चार वर्षों में कई गुना बढ़ गया है और अधिक मात्रा के अवसर को भुनाने के लिए अधिक ब्रांडों ने इसे भारतीय बाजार में वर्तमान में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में से एक बनाने के लिए कदम बढ़ाया है। किआ और एमजी जैसे ब्रांड् ने 2019 में अपनी मध्यम आकार की एसयूवी के साथ स्थानीय स्तर पर शुरुआत की थी। यहाँ दो प्रमुख दावेदार हैं जो इस साल लॉन्च होंगे।

1. 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

सेल्टोस वर्तमान में देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मध्यम आकार की एसयूवी है और यह 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख के लिए शीर्ष विक्रेता रही है। वैश्विक बाजारों में किआ पहले से ही फेसलिफ्टेड सेल्टोस को बेचती है, जिसे पहली बार 2022 बुसान मोटर शो में पेश किया गया था। इसमें पूरी तरह से नए सिरे से डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेशिया और रियर है।

इसी तरह के बदलाव इस साल के मध्य तक इसके कथित लॉन्च पर भारत में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह एक नए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जो लगभग 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करेगा। वहीं 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन जारी रहेंगे।

1. होंडा मिडसाइज एसयूवी

होंडा की मध्यम आकार की एसयूवी का टीज़र भारत में लगभग एक महीने पहले देखा जा चुका है और यह इस साल के मध्य तक अपनी शुरूआत करेगी। हम उम्मीद करते हैं कि इस त्योहारी सीजन (अक्टूबर या नवंबर के आसपास) में शोरूम में प्रवेश करने से पहले इस साल के मध्य तक इसका डेब्यू किया जाएगा। इसके आने से पहले होंडा सिटी के लिए माइल्ड-लाइफ अपडेट लॉन्च करेगी।

यह मिडसाइज एसयूवी अमेज के प्लेटफॉर्म के संशोधित संस्करण पर आधारित होगी और ऐसा लगता है कि इसने नई-पीढ़ी की डब्ल्यूआर-वी सहित होंडा एसयूवी की वैश्विक कारों के डिजाइन से प्रेरणा ली है। यह 1.5L NA पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ करेगी, क्योंकि इसमें सिटी के साथ कई समानताएँ होंगी। इंटीरियर एक नए इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर से लैस होगा और फीचर्स लिस्ट में कनेक्टेड टेक, ADAS आधारित ड्राइवर असिस्टिव और सेफ्टी फीचर्स आदि के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हो सकता है।