हुंडई कारों को खरीदने का है प्लान? जानें मॉडल वाइज वेटिंग

hyundai-venue-n-line

current venue

फरवरी 2023 में हुंडई की ग्रैंड i10 निओस के पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे कम 6 से 8 हफ्ते और क्रेटा के डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 26 से 30 हफ्ते की प्रतीक्षा अवधि है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पास वर्तमान में ग्रैंड i10 निओस घरेलू बाजार में सबसे सस्ती पेशकश है। वहीं 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई आयोनिक 5 कंपनी की सबसे महँगी कार है। कंपनी ने हाल ही में ग्रैंड आई10 निओस और औरा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। हुंडई भारत में इस वक्त बिक्री के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है।

फरवरी 2023 में हुंडई कारों की प्रतिक्षा अवधि की बात करें तो ग्रैंड आई10 निओस के पेट्रोल वर्जन के लिए 6 से 8 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि CNG वर्जन पर यह 8 से 10 सप्ताह तक है। वहीं i20 प्रीमियम हैचबैक पर 10 से 12 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि औरा पेट्रोल और सीएनजी वर्जन का मालिक बनने के लिए आपको 20 से 22 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा।

भारत में वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी लोकप्रिय है और इसे पिछले साल नया रूप दिया गया था। इस पांच सीटों वाली कार के पेट्रोल वर्जन के लिए 18 से 20 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि डीजल वर्जन के लिए 26 से 28 सप्ताह तक इंतजार करना होगा। इसका डीजल इंजन अब और ज्यादा पावरफुल हो गया है, जो 116 पीएस की पावर का उत्पादन करता है और साथ ही यह RDE मानकों के अनुरूप भी है।

मॉडल वेटिंग
1. ग्रैंड i10 निओस पेट्रोल 6-8 सप्ताह
2. ग्रैंड i10 निओस CNG 8-10 सप्ताह
3. i20 पेट्रोल 10-12 सप्ताह
4. औरा पेट्रोल & CNG 20-22 सप्ताह
5. वेन्यू डीजल 26-28 सप्ताह
6. वेन्यू पेट्रोल 18-20 सप्ताह
7. क्रेटा पेट्रोल 18-20 सप्ताह
8. क्रेटा डीजल 26-30 सप्ताह
9. अलकाज़ार पेट्रोल 8-10 सप्ताह
10. अलकाज़ार डीजल 10-12 सप्ताह

कंपनी भारत में क्रेटा और अलकाजार की भी बिक्री करती है और यह अब बीएस6 स्टेज 2 के अनुरूप हैं और पेट्रोल इथेनॉल ईंधन मिश्रण चलाने के लिए तैयार हैं। क्रेटा के पेट्रोल मॉडल के लिए 18 से 20 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है और यह डीजल के लिए 26 से 30 सप्ताह के बीच है।

यह मिड साइज एसयूवी सालों से अपने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में सबसे अच्छी विक्रेता रही है और अगले साल इसे नया रूप मिलने की उम्मीद है। इसी प्रकार अलकाजार के पेट्रोल वर्जन की प्रतीक्षा अवधि 8 से 10 सप्ताह है, जबकि डीजल वर्जन पर यह 10 से 12 सप्ताह तक है।

उम्मीद है कि हुंडई इस साल के अंत में ग्रैंड आई10 निओस के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई माइक्रो SUV लॉन्च कर सकती है। यह संभवतः परिचित 1.2-लीटर NA चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हो सकती है।