टीवीएस भारतीय बाजार में तीन नए दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिनमें आईक्यूब का किफायती वर्जन, RTR 310 और क्रेऑन शामिल है
भारत में टीवीएस मोटर कंपनी उन कुछ दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक है, जो नए उत्पादों को लॉन्च करने के लिए पूरे साल सक्रिय रहती है। कंपनी ने हाल ही में रेडर बाइक के सुपर स्क्वाड वर्जन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 98,919 (एक्स-शोरूम) रुपए है, जबकि कंपनी के पास अभी और भी नए दोपहिया वाहनों को लेकर योजनाएं हैं। टीवीएस इस साल देश में 3 नए दोपहिया वाहनों को पेश करेगी।
1. टीवीएस अपाचे RTR 310
उम्मीद है कि अपाचे आरआर 310 के नैकेड स्पोर्ट वर्जन को अपाचे RTX का नाम दिया जाएगा, क्योंकि इस नाम को हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा ट्रेडमार्क कराया गया है। यह बाइक 312 सीसी, इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 34 बीएचपी की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। हाल ही में एक टेस्टिंग प्रोपोटाइप की तस्वीरों से पता चलता है कि यह आरआर 310 से काफी अलग है, जबकि एग्जॉस्ट पहले की तरह है।
इसके अलावा मोटरसाइकिल में डुअल एलईडी हेडलैंप, एक्सटेंशन के साथ एक भारी फ्यूल टैंक और मिरर का एक प्रीमियम सेट होगा। ऐसा लगता है कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अपडेट किया गया है, जो कि RR310 की वर्टिकली स्टैक्ड यूनिट से काफी अलग है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को संभवतः 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
2. टीवीएस आईक्यूब का किफायती वर्जन
टीवीएस अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के एक किफायती वर्जन को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रहा है। कंपनी यह कवायद ओला एस1 एयर और एथर 450एस की प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए करने जा रही है। इसके अलावा FAME 2 सब्सिडी की वापसी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, लिहाजा यह नया वर्जन कंपनी की बिक्री बढ़ाने में मदद कर सकता है। वर्तमान iQube रेंज में 3.04 kWh की क्षमता वाली बैटरी है। इस तरह इसके फीचर्स में कुछ कमी की जा सकती है।
3. टीवीएस क्रेऑन
टीवीएस 23 अगस्त को एक बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डेब्यू करेगी और उम्मीद है कि यह क्रेऑन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का उत्पादन संस्करण होगा। जिसे कंपनी ने पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर को मौजूदा फैमिली ओरिएंटेड आईक्यूब रेंज के विपरीत परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए पेश किया जा सकता है।
टीवीएस के सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किए गए टीज़र वीडियो को देखते हुए, आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिल्हूट और यहाँ तक कि हेडलैंप डिज़ाइन क्रेऑन कॉन्सेप्ट जैसा ही प्रतीत होता है। जहाँ तक क्रेओन कॉन्सेप्ट का सवाल है, तो यह 11.76 किलोवाट मोटर द्वारा संचालित था जिसके परिणामस्वरूप यह 15.7 बीएचपी की अनुमानित पावर उत्पन्न कर सकता है। हालाँकि इसके उत्पादन वर्जन में बहुत सारे बदलाव होंगे।