टीवीएस रोनिन 225 क्रूजर मोटरसाइकिल भारत में 6 जुलाई को होगी लॉन्च

TVS Zepellinjpg

टीवीएस रोनिन 225 क्रूजर को पावर देने के लिए एक नया 223 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो लगभग 20 बीएचपी की पावर और 20 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा

टीवीएस मोटर कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 6 जुलाई, 2022 को भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी, हालाँकि कंपनी ने अभी तक मॉडल का नाम नहीं बताया है, लेकिन इसे लेकर कई अटकलें हैं। दरअसल कुछ महीने पहले ब्रांड के एक एंट्री-लेवल मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इस तरह यह अनुमान था कि ब्रांड का आगामी दोपहिया वाहन रेट्रोन होगा।

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही टी-सिग्नेचर वाला हेडलैंप डिजाइन लीक हुआ था, जहा क्लस्टर में एक एलईडी हेडलैम्प था जिसमें एलईडी लाइटिंग सिग्नेचर क्रोम केसिंग से घिरा हुआ था, जो कि 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई ज़ेपेलिन कॉन्सेप्ट की तरह प्रतीत हो रहा था। इस अटकल को टीवीएस द्वारा ज़ेपेलिन आर नाम के ट्रेडमार्क करने से और बल मिला था।

हालाँकि टीवीएस द्वारा ट्रेडमार्क किया गया यह केवल एक नाम नहीं था, बल्कि कंपनी ने रोनिन और फिएरो 125 नाम को भी रजिस्टर किया है। हाल ही में मीडिया को भेजे गए ‘न्यू वे ऑफ लाइफ’ टैगलाइन और लॉन्च आमंत्रण ने ब्रांड को एक नए सेगमेंट में प्रवेश करने की ओर इशारा किया है और इस तरह कंपनी देश में अपना पहला क्रूजर पेश कर सकती है।

Pic Source: BikeDekho

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो टीवीएस भारत में रोनिन 225 क्रूजर को लॉन्च कर सकती है। टीवीएस रोनिन 225 के साथ एक ट्रेडिशनल क्रूजर के समान एक रेट्रो-थीम वाले डिजाइन का दावा करेगा और यह डुकाटी स्क्रैम्बलर के रूप में एक नया उपकरण कंसोल को अपना सकता है। इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, इंजन टेम्परेचर इंडिकेटर आदि जैसे आवश्यक रीडआउट होंगे।

टीवीएस रोनिन 225 को पावर देने के लिए संभवतः 223 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि लगभग 20 बीएचपी की पावर और 20 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और इसे ऑयल-कूलिंग तकनीक भी मिल सकती है।

मोटरसाइकिल को सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स मिल सकता है, जो कि जेपेलिन कॉन्सेप्ट की तरह गोल्डन कलर की यूनिट हो सकती है, वहीं रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल को फ्रंट व रियर में डिस्क ब्रेक मिल सकता है, जो ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम से जुड़ा होगा।