भारत में टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस XP हुआ लॉन्च, कीमत 83,275 रूपए

tvs ntorq race xp1

एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी को संशोधित 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो 10.2 पीएस की पावर और 10.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

घरेलू दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर एनटॉर्क 125 के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसे एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी नाम दिया गया है। कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 83,275 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की है। इससे पहले टीवीएस देश में इस स्कूटर के सुपर स्क्वायड एडिशन को भी लॉन्च कर चुकी है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी के साथ कंपनी ने अपने इस स्कूटर की रेंज में विस्तार किया है और इसे स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म, राइड मोड और संशोधित पावरट्रेन प्राप्त हुआ है। इस तरह अब एनटॉर्क 125 देश का पहला ऐसा पहला स्कूटर बन गया है, जो कि वॉयस असिस्ट फीचर से लैस है और इसमें मोड चेंज, नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और डीएनडी (15 अलग-अलग वॉयस कमांड) जैसे कनेक्टिविटी फंक्शन मिलते हैं।

संशोधित इंजन होने कारण स्कूटर अब बेहतर पावर का उत्पादन करने में सक्षम हो गया है और कंपनी ने इसके साथ बेहतर प्रदर्शन का दावा किया है। कंपनी ने राइडिंग में सहायता करने के लिए स्कूटर को थोड़ा और हल्का बना दिया है। स्कूटर के नए एडिशन में उन्नत इंजीनियरिंग पॉलिमर, ज्यादा पावर वाले स्टील और अलॉय स्टील का भी इस्तेमाल किया गया है।

इस अवसर पर टीवीएस कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉर्पोरेट ब्रांड के एमडी (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि टीवीएस एनटॉर्क 125 ने भारत में स्कूटर सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है और नए एडिशन के साथ हमने रोमांचक, पावरफुल और कनेक्टेड स्कूटर के युग की शुरुआत की है। हमें आज टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी को पेश करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल, फर्स्ट सेगमेंट डुअल राइड मोड से लैस है, जो ज्यादा स्पीड और बेहतर पावर देता है।

अपडेटेड टीवीएस कनेक्ट ऐप रीफ्रेश्ड यूआई और यूएक्स को सक्षम बनाता है और राइड मोड-आधारित लाइव डैशबोर्ड का दावा करता है। अपग्रेड स्कूटर में कई ग्राफिकल अपडेट दिए गए हैं और नेविगेशन फ़ंक्शन को रेग्यूलर रूट पर नेविगेट करने के लिए सेव एड्रेस फ़ंक्शन मिला है। इसमें नया रेस-प्रेरित बॉडी कलर और ग्राफिक्स थीम (रेड, व्हाइट और ब्लैक) के साथ कॉन्ट्रास्ट रेड-पेंटेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी को पावर देने के लिए संशोधित 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 10.2 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। स्कूटर को रेस और स्ट्रीट एक्सेस के साथ दो राइड मोड मिले हैं। रेस मोड में स्कूटर हाइवे पर 98 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है और स्ट्रीट मोड बेहतर माइलेज के साथ सिटी व ट्रैफिक राइडिंग के लिए बेहतर है।