जून 2021 में भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के आंकड़े – नेक्सन, जेडएस, कोना

tata-nexon-electric-3.jpg

जून 2021 में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही, जिसकी 650 यूनिट की बिक्री हुई

टाटा मोटर्स ने आने वाले सालों में देश में 10 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें टाटा अल्ट्रोज पर आधारित ईवी और आगामी एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित ईवी भी शामिल है। कंपनी भारत में पहले से ही टिगोर ईवी को फ्लीट ऑपरेटरों को बेचती है, जबकि खरीददारों के लिए नेक्सन इलेक्ट्रिक भी उपलब्ध है।

हम जून 2021 में देश में बेचीं गई इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की बात करें तो टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक 650 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स ने भारत में अब तक इस कार की 4,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री है, जो कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी है।

दूसरी ओर एमजी मोटर्स इंडिया ने भारत में पिछले साल अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 20.99 लाख रूपए से लेकर 24.18 लाख रूपए तक रखी गई है। खरीददारों के लिए यह इलेक्ट्रिक कार एक्साइट और एक्सक्लूसिव के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है। जून 2021 में एमजी मोटर्स ने जेडएस ईवी की 250 यूनिट की बिक्री की है, जो कि देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी बनकर उभरी है। कंपनी इस साल के अंत तक इसके पेट्रोल वर्जन को देश में एस्टर के नाम से पेश कर सकती है।

वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को देखते हुए साल 2019 में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 23.77 लाख रूपए से लेकर 23.96 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। जून 2021 में कोना इलेक्ट्रिक की 7 यूनिट की बिक्री हुई है।

भारत में टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक्सएम, एक्सएम+ और एक्सजेड+ लक्स के साथ तीन वेरिएंट में बेचा जाता है, जिनकी कीमत क्रमशः 13.99 लाख रुपए, 15.56 लाख रुपए और 16.56 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रुपए है। टाटा ने हाल ही में नेक्सन ईवी को कुछ अपडेट भी दिया है, जिसके तहत इसे अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए डिज़ाइन किए गए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

कंपनी नेक्सन ईवी के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ-साथ जेडकनेक्ट तकनीक के साथ 35 से भी ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स की पेशकश करती है। भारत में टाटा मोटर्स जल्द ही अल्ट्रोज और नेक्सन के साथ-साथ नेक्सन ईवी के भी डॉर्क एडिशन को पेश करने की योजना बना रही है। इन्हें हाल ही में डीलरशिप पर देखा गया है। नेक्सन इलेक्ट्रिक में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 129 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है, जो 30.2 kWh बैटरी पैक से पावर लेती है। यह 312 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।