TVS Jupiter ZX डिस्क TVS intelliGO टेक्नोलॉजी के साथ हुई लॉन्च, कीमत 72,347 रूपए

TVS-Jupiter-Starlight-Blue-ZX-Disc-with-IntelliGo

नई टीवीएस intelliGO तकनीक राइडिंग के दौरान ग्राहकों को एक आरामदायक और सुविधाजनक सवारी अनुभव प्रदान करना है और लंबे स्टॉप के दौरान इंजन को ऑटोमेटिक रूप से बंद करके उत्सर्जन को कम करने का कार्य करता है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने लोकप्रिय स्कूटर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) के ZX डिस्क को TVS intelliGO तकनीक के साथ पेश किया है और यह तकनीक प्राप्त करने वाला जुपिटर कंपनी का पहला टू-व्हीलर बन गया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 72,347 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए तय की है, जिसे स्टारलाईट ब्लू और रॉयल वाइन कलर के साथ ऑप्शन में चुना जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि नए टीवीएस intelliGO टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म आरामदायक, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए पेश किया गया है। यह तकनीक लंबी राइडिंग के दौरान इंजन को ऑटोमेटिक रूप से बंद करके समग्र आराम, लाभ और उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है।

जुपिटर के फीचर लिस्ट की बात करें तो एलईडी हेडलैंप, मोबाइल चार्जर, 2-लीटर ग्लोव बॉक्स और 21-लीटर स्टोरेज शामिल है और यह बेहतर राइडिंग कम्फर्ट के लिए एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर के साथ आता है। वहीं इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है इसमें इकॉनमी और पॉवर मोड भी दिए गए है। इसका सबसे अच्छा फीचर है कि इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिल कैप दिया गया है।

इस अवसर पर कंपनी के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी ग्राहकों की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए नई तकनीकी को पेश करने में सबसे आगे रही है और अब TVS intelliGO हमारे ग्राहकों को उनकी जरूरतों को समझने और बेहतर अनुभव को प्रदान करने का हमारा प्रमाण है।

अनिरुद्ध हलधर ने आगे कहा कि ईंधन की लागत और उत्सर्जन को कम करने के लिए यह स्टॉप एंड गो तकनीक हमारे उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है और यह उत्सर्जन को कम करने के साथ-साथ हमारे ग्राहकों के लिए एक आरामदायक सवारी अनुभव की सुविधा प्रदान करती है। हमें पूरा विश्वास है कि टीवीएस जुपिटर खरीददार इस नवाचार का फायदा उठाएंगे।

मैकेनिकल डिपार्टमेंट की बात करें तो स्कूटर को 110cc का इंजन मिलता है, जो कि 7000 rpm पर 5.5 kW की अधिकतम पॉवर और 5500 rpm पर 8.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर को इकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) तकनीक से लैस किया गया है, जिसमें 15% बेहतर माइलेज देने का दावा किया गया है।