दिल्ली-एनसीआर में TVS iQube Electric स्कूटर जल्द होगा लॉन्च

TVS iQube Electric Scooter

टीवीएस आईक्यूब सिंगल चार्ज पर 75 किमी की राइडिंग रेंज देता है और इसे 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ Li-ion मोटर से पैक किया गया है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी 2020 में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक (TVS iQube Electric) स्कूटर को पेश किया था और कंपनी जल्द ही इसकी पहुंच दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित देश के ज्यादा टॉप-टियर सिटीज में करेगी। शुरू में बेंगलुरू में इस स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 75 किमी राइडिंग रेंज को दिया गया है और यह 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ लिथियम-आयन बैटरी के साथ पैक की गई है। TVS iQube की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा आंकी गई है। ज़ीरो-एमिशन स्कूटर होने के अलावा, टीवीएस ने निश्चित रूप से फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए कुछ कदम उठाए हैं।

स्कूटर को फीचर्स के रूप में SmartXonnect ब्लूटूथ, इको और पावर राइडिंग मोड्स के साथ स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, रिवर्स असिस्ट गियर फंक्शन, डे और नाइट डिस्प्ले, रियल टाइम लोकेशन फाइंडर आदि मिलता है, जबकि य़ह 4.2 सेकंड में जीरो से 40 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड का दावा है।

स्कूटर को इनेर्जी की बचत के लिए ब्रेकिंग मैकेनिज्म, हाई स्पीड अलर्ट, रेंज इंडिकेटर, नेविगेशन आदि मिलते हैं, जबकि TVS iQube को ऐप राइडर, चार्जर और स्मार्ट होम यूनिट मिला है। इसका डिज़ाइन निश्चित रूप से फ्यूचरिस्टिक है और देश में यह Bajaj Chetak और Ather 450X के मुकाबले है।

बता दें कि IQube नाम से साल 2014 ऑटो एक्सपो में टीवीएस ने एक हाइब्रिड स्कूटर के कॉन्सेप्ट की शुरुआत की थी। इसमें LED हेडलैंप, ब्लू कलर में ibebe बैज, साइड्स पर iQube इलेक्ट्रिक, U-शेप LED डेटाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप, LED टेल लैंप क्लस्टर, ब्लैक एलॉय व्हील्स, ब्लैक गार्निश फ्रंट एप्रन और विंडस्क्रीन, इल्यूमिनेटेड लोगो, सिंगल पीस ग्रैब रेल, एलईडी इंडीकेटर, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक स्विचगियर आदि मिलते हैं।

IQube को रेग्यूलर IEC 60309होम सॉकेट या पब्लिक चार्जर में प्लग किया जा सकता है। इसे तीन बैटरी से पावर (फर्शबोर्ड के नीचे एक और सीट के नीचे अन्य दो) मिलती है। इतना ही नहीं स्कूटर में 16 लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज क्षमता है, जो यूएसबी चार्जिंग की सुविधा का लाभ उठाती है।