टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में हुई 11,250 रुपए की कटौती

TVS iQube Electric Scooter

कीमतों में कमी के साथ टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के मुकाबले सस्ता विकल्प बन गया है

हाल ही में केन्द्र सरकार ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से अपनाने और निर्माण के लिए FAME II पॉलिसी में संसोधन किए गए हैं, जिसके तहत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को 10,000 रुपए प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया गया है। सरकार की ओर से पेश की गई यह नई सब्सिडी दरें बसों को छोड़कर सभी इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों पर लागू होंगी।

इसके अतिरिक्त सरकार ने वाहन की लागत के प्रोत्साहन लेवल को 40 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जबकि पहले यह केवल 20 फीसदी तक था। इस पॉलिसी में किए गए बदलाव का फायदा टीवीएस मोटर कंपनी को भी मिला है, जिसके कारण कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आई क्यूब की कीमत में कमी की है।

फेम-II सब्सिडी योजना में बदलाव के साथ अब टीवीएस आई क्यूब की ऑन-रोड कीमत पहले की तुलना में 11,250 रुपए कम हो गई है। फिलहाल आईक्यूब को कंपनी दिल्ली और बेंगलुरु में पेश करती है, जहाँ दिल्ली में प्रभावी ऑन-रोड कीमत 1.01 लाख से कम है। इसकी तुलना में बेंगलुरु में ग्राहकों को 1.10 लाख रुपये चुकाने होंगे।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली में इसलिए लागत कम है, क्योंकि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान कर रही है और ईवी के उपयोग को बढ़ावा देना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने की समग्र योजना का एक अभिन्न अंग है। टीवीएस की ओर से की गई कीमतों में कमी के साथ आईक्यूब अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी चेतक इलेक्ट्रिक के मुकाबले सस्ता हो गया है।

बता दें कि पिछले साल भारत में बजाज चेतक को 1 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया गया था, लेकिन बाद में हुए मूल्य संशोधनों के साथ, चेतक काफी महंगा हो गया है। चेतक अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1.43 लाख रुपये और 1.45 लाख रुपए है। चेतक वर्तमान में बढ़ी हुई सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकता है, क्योंकि इसे FAME-II योजना के तहत अभी मंजूरी नहीं मिली है।

इसके चलते चेतक की कीमतें अब एथर 450X के बराबर हो गई हैं। एथर पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता था जिसने बढ़ी हुई सब्सिडी के कारण कीमतों में कमी की घोषणा की थी। बेंगलुरु में एथर 450 प्लस और 450X की कीमत अब क्रमशः 1,25,490 रुपए और 1,44,500 रुपए है। टीवीएस आईक्यूब के विस्तार की योजना के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि टीवीएस फिलहाल 20 नए शहरों में आईक्यूब को पेश करने पर काम कर रही है।