टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का टीज़र हुआ जारी, कल होगा डेब्यू

TVS Creon Electric

टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक के नवीनतम टीज़र में हम टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रेंज और एक्सोनिक राइड मोड देख सकते हैं

टीवीएस मोटर कंपनी कई हफ्तों से एक बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीज़र जारी कर रही है और नवीनतम टीज़र वीडियो में अधिक जानकारी का खुलासा हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का उत्पादन संस्करण है और यह ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स, हीरो विडा वी1 और सिंपल वन जैसे मॉडल्स को टक्कर देगा।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कल अपनी वैश्विक शुरुआत करेगा और इसे जल्द ही लॉन्च भी किया जा सकता है। नवीनतम टीज़र वीडियो में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की उपस्थिति दिखाई गई है और इसे देखते हुए एक बार चार्ज करने पर इसकी रियल वर्ल्ड रेंज लगभग 100 किमी से अधिक हो सकती है। इसका रेक्टेंगुलर क्लस्टर एनर्जी कंजप्शन, राइड, स्पीड, रेंज और उपलब्ध चार्ज प्रतिशत जैसे विवरण देता है।

इसकी अधिकतम गति 105 किमी प्रति घंटे से अधिक होने का दावा किया गया है, जबकि टर्न सिग्नल इंडिकेशन, हेडलाइट बीम और ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर फोन सिग्नल आदि जैसे फीचर्स भी देखे जा सकते हैं। पिछले टीज़र ने हमें समग्र सिल्हूट के साथ फ्रंट फेशिया, लाइटिंग सिस्टम और डीआरएल के बारे में जानकारी दी थी।

tvs creon teased टीवीएस क्रेऑन

टीज़र में टीवीएस का कहना है कि ‘फील द सर्ज’ और ‘एक्सोनिक’ इंडिकेशन राइड मोड के लिए हो सकता है। इको समेत दो अन्य मोड भी उपलब्ध हो सकते हैं। इसे ब्रांड के ईवी लाइनअप में आईक्यूब के ऊपर स्थित किया जाएगा। होसुर स्थित निर्माता कल कार्यक्रम में अपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक रणनीति की भी घोषणा कर सकता है, क्योंकि हाल ही में भारी निवेश किया गया है।

टीज़र से हम समझ सकते हैं कि इसमें वर्टिकली अलाइन्ड एलईडी हेडलाइट क्लस्टर, शार्प-लुकिंग फ्रंट एप्रन और बॉडी पैनल होंगे। टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप को भी एलईडी ट्रीटमेंट मिलेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्टवॉच के माध्यम से लॉक और अनलॉक भी किया जा सकता है।

New-TVS-e-Scooter-

क्रेऑन इलेक्ट्रिक की शुरुआत के बाद, टीवीएस 6 सितंबर को फ्लैगशिप अपाचे आरटीआर 310 नेकेड स्ट्रीटफाइटर को लॉन्च करेगा और इसमें अपने फेयर्ड सुपरस्पोर्ट सिब्लिंग, आरआर 310 के साथ काफी समानताएं होंगी। इसकी कीमत लगभग 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।