कुछ ऐसी दिख सकती है TVS की 310cc एडवेंचर मोटरसाइकिल 

बीएस6 टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR310) 312.2 सीसी के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 34 पीएस की पावर और 27.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है

टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR310) भारत में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) की एक प्रमुख पेशकश है और इस मोटरसाइकिल को देश में जबरदस्त फीडबैक मिल रहा है। इस स्पोर्ट्स बाइक को शानदार लुक्स, आरामदायक एर्गोनॉमिक्स, पावरफुल इंजन के साथ-साथ प्रीमियम गुणवत्ता के लिए भी जाना जाता है।

देश में किफायती एडवेंचर टूरर्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अगर टीवीएस इस दौड़ में शामिल होने का फैसला करता है और अपाचे आरआर 310 या बीएमडब्ल्यू जी 310 आर जीएस (BMW G310R GS) पर बेस्ड कोई एडवेंचर बाइक बनाता है तो कैसा लगेगा? यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन इस इमेज में कुछ ऐसा ही दर्शाया गया है।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि टीवीएस अपाचे आरआर 310 एडवेंचर बहुत खूबसूरत लग रही है और यह बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस से भी प्रेरित दिखती है, जिसमें फ्रंट और अलॉय व्हील शामिल हैं। Apache RR 310 ADV में एक बड़े हेडलैंप के साथ बड़ी विंडस्क्रीन भी है।

TVS apache RR310 Tourer rendering1

बाइक में फ्रंट की तरफ ही गोल्डन अपसाइड टेलिस्कोपिक फोर्क्स भी मिले हैं, साथ ही रियर में मोनोशॉक सेटअप भी दिया गया है। इसके अलावा, प्रस्तुत रेंडर इमेज में एग्जॉस्ट सिस्टम भी है। रेंडर की गई बाइक वास्तव में देखने में काफी आकर्षक लगती है काश टीवीएस वास्तव में इसे लाने पर विचार करता, लेकिन फिलहाल इसकी अभी संभावना नहीं है।

हालांकि हमें यह बात भी मानकर चलना चाहिए कि एडवेंटर टूरर्स की वर्तमान में बढ़ती लोकप्रियता इस सेगमेंट में एंट्री करने के लिए TVS को प्रेरित कर सकती है और कंपनी Apache के BS6 नार्म्स वाले 312.2 cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन का उपयोग कर सकती है जो कि 34 PS की अधिकतम पावर और 27.3 Nm के टॉर्क को प्रोड्यूज करती है।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टीवीएस अपाचे आरआर 310, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के साथ-साथ जी 310 आर को टीवीएस मोटर कंपनी और बीएमडब्ल्यू मोटरराड द्वारा डेवलप किया गया है। इसलिए, बीएमडब्ल्यू द्वारा एडवेंचर टूरर के लिए एक ही पावरट्रेन का इस्तेमाल करना काफी दिलचस्प होगा। अगर यह बाइक वास्तव में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) से होगा, जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।