भारत में Toyota Urban Cruiser का टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च

Toyota Urban Cruiser

टोयोटा अर्बन क्रूजर को बीएस6 नार्म्स वाला 1.5-लीटर SHVS पेट्रोल इंजन मिलेगा और यह यूनिट 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT के साथ जुड़ा होगा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने आखिरकार लंबे कयासों के बाद भारत के लिए अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) का पहला टीज़र इमेज जारी किया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि यह कार जल्द ही आ रही है। इस कार का भारत में मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का ट्रेंड देखा जा रहा है और टोयोटा भी इस सेगमेंट में उतरकर लाभ कमाना चाहती हैं। इतना ही नहीं आने वाले महीनों में किआ सोनेट, रेनो काइगर, और निसान मैग्नाइट भी भारत की सड़कों पर देखी जाएंगी। आपको बता दें कि टोयोटा सुजुकी के साथ अपनी साझेदारी में टोयोटा अर्बन क्रूजर को लॉन्च करेगी और कंपनी ने मारुति सुज़ुकी के साथ अपनी साझेदारी में पिछले साल ग्लैंजा को लॉन्च किया था। कंपनी अर्बन क्रूजर के लिए इस तरह के रणनीति का अनुसरण करेगी। यह कार मूलरूप से विटारा ब्रेज़ा का रिबैज एडिशन है।

हालांकि डोनर मॉडल विटारा से अलग करने के लिए कंपनी क्रूजर में हल्के विजुअल अपग्रेड करेगी। टीजर इमेज में 16 इंच केअलॉय व्हील के साथ टोयोटा बैज के संकेत को देखा जा सकता है, जो कि स्लेटेड फ्रंट ग्रिल पर है। इस एसयूवी का डाइमेंशन विटारा ब्रेज़ा जैसा होगा और ग्राउंड क्लीयरेंस 198 मिमी होने की उम्मीद है।

कार का अपराइट स्टान्स और ऊंचे पिलर्स विटारा ब्रेज़ा के समान रहेंगे और इंटीरियर में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड फ़ंक्शन, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सहित कई सुविधाएं होंगी।

कार को पावर देने के लिए SHVS तकनीक वाले 1.5-लीटर चार सिलेंडर K15B BSVI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। जो कि 104.7PS की पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा।

कीमत की बात करें तो टोयोटा अर्बन क्रूजर 7 लाख से रुपए से लेकर 11 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक हो सकती है। कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्यादा आकर्षक वारंटी और फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर सकती है। वर्तमान में, विटारा ब्रेज़ा के एटी वेरिएंट में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक मिलती है और अर्बन क्रूज़र भी इसका अनुसरण कर सकती है।