जुलाई 2020 में Tata Harrier की बिक्री में 33 फीसदी की वृद्धि

Harrier

टाटा हैरियर की जुलाई 2020 में 985 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की अवधि में 740 यूनिट थी, यह 33 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल की शुरूआत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने फेसलिफ्ट टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor), नेक्सन (Nexon) और ऑल-न्यू नेक्सन (Nexon EV) इलेक्ट्रिक व आल न्यू टाटा अल्ट्रोज़ (Altroz) को मार्केट में उतारा था।

इस वक्त टाटा हैरियर की कीमत की शुरूआत 13.69 लाख रूपए से होती है और रेंज-टॉपिंग XZA प्लस डार्क एडिशन में 20.25 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तक जाती है। आकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीनों में देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण ऑटोमोटिव उद्योग संकट में था, लेकिन जुलाई 2020 में कारों की बिक्री में काफी सुधार आया है।

बंद में मिली छूट का लाभ इस दौरान टाटा मोटर्स ने भी उठाया है और यह घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी और हुंडई के बाद देश में सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाला तीसरा बड़ा निर्माता बन गया है। जुलाई 2020 में इस ब्रांड की टाटा टियागो की सबसे ज्यादा 5,337 यूनिट की बिक्री हुई।

कंपनी के पोर्टफोलियों में शामिल वाहनों में टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान को छोड़कर सबने बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई 2020 में टाटा हैरियर की रिकॉर्ड 985 यूनिट की बिक्री की, जो कि पिछले साल इसी दौरान 740 यूनिट ही थी। इस तरह कंपनी ने कुल मिलाकर हैरियर की बिक्री में 33 परसेंट की वृद्धि दर्ज की गई है।

हैरियर की बिक्री में जून 2020 के मुकाबले 51 प्रतिशत की वृद्धि हुईहै और कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मिड  साइज की एसयूवी की बिक्री में इजाफा होगा। इसके फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट वाली सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल-टोन ब्रो और ब्लैक इंटीरियर, ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर आदि शामिल हैं।

हैरियर बीएस6 नार्म्स वाले 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन से पावर प्राप्त करता है और यह यूनिट 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।

टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में हैरियर के 6 सीटर एडिशन को भी लॉन्च करने जा रही है, जिसे ग्रेविटास के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने इस एडिशन को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेश किया था। इस एसयूवी को संभवतः नवम्बर या साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।