यहाँ हमने 5 टोयोटा एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें भारत में अगले दो वर्षों के अंदर लॉन्च किया जाएगा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में अगले दो वर्षों के अंदर कई नए मॉडल लाने की योजना बना रही है। मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी अब तक कंपनी के लिए काफी फायदेमंद रही है। जापानी ब्रांड ने अपनी इनोवा रेंज और फॉर्च्यूनर के साथ-साथ ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर की मदद से लगातार अच्छी बिक्री दर्ज की है। यहाँ हमने आने वाली एसयूवी को सूचीबद्ध किया है।
1. टोयोटा हाइराइडर 7-सीटर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का 7-सीटर संस्करण वर्तमान में विकास के अधीन है और इसे अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है। थ्री-रो वाली ये मध्यम आकार की एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस और हुंडई अल्काजार को टक्कर देगी। इसमें संभवतः वही व्हीलबेस बरकरार रहेगा और तीसरी पंक्ति को समायोजित करने के लिए पीछे के ओवरहैंग में बदलाव किए जाएंगे। प्रदर्शन के लिए परिचित 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन बरकरार रहेंगे।
2. टोयोटा कोरोला क्रॉस 7-सीटर
टोयोटा 2025-26 तक कोरोला क्रॉस का 7-सीटर संस्करण लॉन्च करेगी, जिसे पोर्टफोलियो में आगामी थ्री-रो हाइराइडर के ऊपर स्थित किया जाएगा। यह बिदादी में टीकेएम के तीसरे प्लांट से तैयार होने वाला पहला मॉडल होगा और इनोवा हाईक्रॉस की तरह ही टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इस प्रकार पावरट्रेन विकल्प प्रीमियम एमपीवी के समान हो सकते हैं।
3. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी
2025 में टोयोटा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के आगमन की घोषणा करेगी। डिजाइन हाल ही में प्रदर्शित अर्बन इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित होगा और इसे मारुति सुजुकी eVX के रूप में टोयोटा के 40PL से प्राप्त उसी YY8 प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा। सिंगल और डुअल मोटर सेटअप दोनों 500 किमी से अधिक की दावा की गई रेंज के साथ उपलब्ध होंगे।
4. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड
फॉर्च्यूनर के आगामी माइल्ड-हाइब्रिड संस्करण में एमीशन कम करने के बीच माइलेज और परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए जीडी सीरीज इंजन 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलकर काम करेगा। इसके इस साल किसी समय बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।
5. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर
उम्मीद है कि 2024 की पहली छमाही में टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च कर सकती है, जिसे हाइराइडर के नीचे स्तिथ किया जाएगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर संस्करण है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा।