मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 2 इलेक्ट्रिक कारों सहित लॉन्च करेगी 7 नई कारें

maruti vitara 7 seater rendering

मारुति सुजुकी आने वाले सालो में भारत में तीन एसयूवी, एक एमपीवी, एक सेडान और दो हैचबैक लॉन्च करेगी

इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी निर्माता बनने की राह पर कंपनी घरेलू बाजार में अगले तीन वर्षों के अंदर अपने प्रोडक्ट पोर्फोलियो को एक बड़ा आकार देने की योजना बना रही है। कंपनी की ओर से नया एसयूवी सेगमेंट टार्गेट किया जा रहा है और बढ़ते इलेक्ट्रिक स्पेस में मारुति सुजुकी प्रतिस्पर्धा करेगी। यहाँ हम आपके लिए संभावित आगामी मॉडलों की सूची लेकर आए हैं।

1. नई जेनेरशन स्विफ्ट और डिजायर

2024 maruti swift-4

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ये 2024 की पहली छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसके बाद नई डिजायर को लॉन्च किया जाएगा। दोनों में विकासवादी डिजाइन परिवर्तन होंगे, जबकि एक नया 1.2 लीटर जेड सीरीज माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मौजूदा के सीरीज यूनिट की जगह ले सकता है।

2. मारुति सुजुकी eVX

maruti suzuki eVX-11

ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी इस साल के अंत में आएगी। पांच सीटों वाली ये मध्यम आकार की एसयूवी टोयोटा के 40PL से प्राप्त YY8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर रेंज का आंकड़ा लगभग 500 किमी हो सकता है। ये 2025 की शुरुआत में एक टोयोटा सिब्लिंग को भी जन्म देगी।

3. मारुति सुजुकी 7-सीटर ग्रैंड विटारा

grand vitara 2022 maruti-5

ग्रैंड विटारा के 7-सीटर संस्करण में संभवतः मौजूदा मॉडल के समान व्हीलबेस होगा और इसमें अंदर और बाहर मामूली कॉस्मेटिक बदलाव हो सकते हैं। इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा और उम्मीद है कि इसमें परिचित 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा।

4. मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी (Y43)

maruti spresso concept-2

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को टक्कर देने के लिए एक बिल्कुल नई माइक्रो एसयूवी के 2026 तक आने की बात कही जा रही है और इसे पोर्टफोलियो में ब्रेजा व फ्रोंक्स के नीचे स्थित किया जाएगा। उम्मीद है कि इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला 1.2 लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन होगा और यह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है।

5. मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एमपीवी (YDB)

suzuki spacia

आगामी कॉम्पैक्ट एमपीवी को आंतरिक रूप से YDB कोडनेम दिया गया है और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला रेनो ट्राइबर से होगा। ये 7-सीटर कार स्पेसिया एमपीवी से काफी प्रेरणा लेगी लेकिन यह लंबी और अधिक व्यावहारिक होगी। स्लाइडिंग दरवाजों को भी हटाया जा सकता है और इसे 1.2 लीटर जेड सीरीज इंजन मिलेगा, जो नई पीढ़ी की स्विफ्ट में आएगा।

6. मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक

suzuki eWX

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक हैचबैक संभवतः जापान मोबिलिटी शो 2023 में प्रदर्शित ईडब्ल्यूएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है। इसे शुरू से ही विकसित एक समर्पित स्केटबोर्ड ईवी प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक हैचबैक का मुकाबला टाटा टियागो इलेक्ट्रिक, सिट्रोएन eC3 और एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक से होगा।