Toyota अक्टूबर 2020 डिस्काउंट – Glanza, Yaris, Innova Crysta

Toyota Innova Crysta-4

टोयोटा इंडिया फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2020 में यारिस, इनोवा क्रिस्टा और ग्लैन्ज़ा जैसी कारों पर छूट दे रही है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर को लॉन्च किया है और अब यह कार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी अपने बिक्री में सुधार के लिए और फेस्टिव सीजन को देखते हुए वर्तमान लाइनअप में शामिल अपने कई कारों की खरीद पर छूट देने की घोषणा की है।

टोयोटा की ओर से जिन वाहनों की खरीद पर छूट मिल रही है उसमें टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza), टोयोटा यारिस (Yaris) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) शामिल हैं। इन कारों की खरीद पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और लॉयल्टी बोनस का लाभ उठाया जा सकता है।

भारत में Toyota Glanza कंपनी की सबसे किफायती कार है और इसे जी एमटी, जी एमटी (एसएचवीएस), वी एमटी, जी सीवीटी और वी सीवीटी के साथ कुल मिलाकर 5 वेरिएंट में बेचा जाता है। कंपनी glanza पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है।

इसी तरह टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस या लॉयल्टी बोनस और 20,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इस प्रकार, नई टोयोटा यारिस की खरीद पर 50,000 रूपए तक का अधिकतम लाभ उठाया जा सकता है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) भारत में इस जापानी कार निर्माता का सबसे सफल वाहन है, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस या लॉयल्टी बोनस और 20,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य कारें जैसे टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire), टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की खरीद पर कंपनी किसी तरह की छूट नहीं दे रही है, लेकिन डीलर स्तर पर कारों की खरीद पर कुछ डिस्काउंट मिल सकता है।

टोयोटा ने ग्राहकों के लिए यह भी घोषणा की है कि जल्द ही यारिस का एक नया स्पेशल एडिशन मॉडल पेश किया जाएगा, जिसे “ब्लैक एडिशन ‘कहा जाएगा। इस नए मॉडल को कुछ क्रोम एलिमेंट के साथ आल ब्लैक एक्सटेरियर थीम प्राप्त होगा। इस कार को अक्टूबर में ही लॉन्च किया जा सकता है।