भारत में टोयोटा लैंड क्रूजर 300 दिसंबर 2021 के आसपास होगी लॉन्च

toyota land cruiser 300

टोयोटा लैंड क्रूजर अपने नए अवतार में ज्यादा किफायती और हल्की हो गई है और यह कंपनी के TNGA-F आर्किटेक्चर पर आधारित है

कुछ दिनों पहले ही नई जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पदार्पण किया है और इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपग्रेड प्राप्त हुए हैं। अब कंपनी इस कार को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है और डीलर सूत्रों की मानें तो नई टोयोटा लैंड क्रूजर को भारत में दिसंबर 2021 के आसपास पेश किया जाएगा।

बता दें कि लैंड क्रूजर प्राडो और एलसी200 पहले भारत में बिक्री पर थे और यह प्रसिद्ध ऑफ-रोडर निश्चित रूप से घरेलू बाजार में भी खरीददारों के बीच एक लोकप्रिय नेमप्लेट रही है। इस तरह नई जेनरेशन एलसी300 ब्रांड के अपमार्केट पोर्टफोलियो को और भी मजबूत करने में मदद करेगी। नए अवतार के साथ कंपनी ने अपने V8 इंजन को दो ट्विन-टर्बो यूनिट के साथ बंद कर दिया है।

वैश्विक बाजारों में टोयोटा लैंड क्रूजर 300, 3.5-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल और 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 415 पीएस की अधिकतम पावर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है जबकि बाद वाला यूनिट 309 पीएस की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों पावरट्रेन स्टैंडर्ड के रूप में सभी चारो व्हील को पावर भेजने वाले दस-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं।

कंपनी टोयोटा लैंड क्रूजर की शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता को बरकरार रखना चाहती थी। इसलिए इसे बॉडी-ऑन-फ्रेम पर विकसित किया गया है। हालांकि कंपनी ने बड़े पैमाने पर मैकेनिकल विभाग में सुधार किया है और इसे बेहतर सस्पेंशन दिया है। इसमें बेहतर रोड होल्डिंग के लिए मल्टी-टेरेन मॉनिटर, ड्राइव मोड और ई-केडीएसएस (इलेक्ट्रॉनिक काइनेटिक डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम) भी मिलता है।

लैंड क्रूजर 300 मूलरूप से TNGA-F आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसका कुल वजन 200 किलोग्राम तक कम हो गया है, लेकिन एप्रोच और डिपार्चर एंगल के साथ पुराने मॉडल का आकार पहले की तरह बरकरार है। एक्सटीरियर में एलईडी लाइटिंग एलिमेंट के साथ एक नय़ा फ्रंट फेसिया मिलता है, जबकि सीधा कद ज्यादा आधुनिक डिजाइन के साथ बना हुआ है।

अपग्रेड किए गए इंटीरियर में एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कैपेबिलिटी, डुअल-टोन डैशबोर्ड, पुश-बटन स्टार्ट, 4 हाई और 4 लो मोड, फिजिकल डायल के साथ गेज क्लस्टर और एक इंफो डिस्प्ले है। कार को वेंटीलेटेड सीटें, जेबीएल म्यूजिक सिस्टम, टोयोटा सेफ्टी सेंस पैकेज जैसे कई सहायक और सुरक्षा तकनीक आदि भी दिए गए हैं।