बजाज पल्सर 150 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

bajaj-Pulsar-150.jpg

बजाज पल्सर 150 को पावर देने के लिए 149.5 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क इंजन मिलता है, जो कि 14 पीएस की पावर और 13.25 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है

बजाज पल्सर सीरीज केवल भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की ही नहीं बल्कि देश के सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड में से भी एक है। घरेलू निर्माता बजाज ऑटो की ओर से पेश की जाने वाली यह मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है और इसकी लोकप्रियता केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों बाजारो में भी है।

वर्तमान में बजाज ऑटो पल्सर रेंज के तहत 125 सीसी की रेंज से लेकर 220 रेंज तक की 10 अलग-अलग मोटरसाइकिलें पेश की जाती हैं, जिसमें से पल्सर 150 सीसी एक लोकप्रिय प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल है। पल्सर 150 अपने 150 सीसी सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, जो कि अपने स्टाइलिश लुक, दमदार राइडिंग और बेहतर हैंडलिंग के कारण काफी पसंद की जाती है।

बजाज पल्सर 150 का लॉन्च

बजाज पल्सर को पहली बार साल 2001 में लॉन्च किया गया था और यह रेंज देश में दो दशक से कंपनी की प्रमुख विक्रेता बनी हुई है। पल्सर 150 वर्तमान में 1 अप्रैल 2020 से देश में लागू हुए बीएस मानकों को पूरा करती है, जबकि बजाज पल्सर 150 के बीएस6 वर्जन को भारत में फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था।

बजाज पल्सर 150 की कीमत

बजाज पल्सर 150 को मूलरूप से पल्सर 150 नियॉन, पल्सर 150 और पल्सर 150 ट्विन डिस्क के साथ तीन वेरिएंट में पेश की जाती है, जिनकी कीमत 95,936 रूपए से शुरू होकर 1,04,883 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।

बजाज पल्सर 150 की इंजन, पावर और परफॉरमेंस

बजाज पल्सर 150 को पावर देने के लिए 149.5 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व ट्विन स्पार्क डीटीएस, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 14 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 13.25 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इंजन में लगा लिक्विड कूल्ड तकनीक तुरंत पावर डिलीवरी और त्वरित प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाता है।

बजाज पल्सर 150 की अधिकतम रफ्तार 115 किमी प्रति घंटे की है, जबकि कंपनी इसके साथ 65 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है। मोटरसाइकिल में सेल्फ और किक के साथ स्टार्टिंग मकैनिजम पेश किया जाता है, जबकि इसकी ओवरआल राइडिंग रेंज 975 किमी तक की है।

बजाज पल्सर 150 का आकार

आकार की बात करें तो बजाज पल्सर 150 का कुल वजन 148 किलो और लंबाई 2,055 मिमी है। इसकी चौड़ाई 765 मिमी और ऊंचाई 1,060 मिमी है। बाइक का व्हीलबेस 1,320 मिमी और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिमी का है। पल्सर 150 के फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर की है।

बजाज पल्सर 150 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

बजाज पल्सर 150 अपने सेगमेंट की सबसे दमदार और आकर्षक दिखने वाली मोटरसाइकिल है और इसके बॉडी ग्राफिक्स, मस्क्युलर फ्यूल टैंक व एलिमेंट आदि इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। पल्सर 150 का रियर लुक भी काफी बोल्ड है और यह काफी स्टाइलिश भी है, जबकि इसे ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ब्लैक ग्रे, ब्लैक रेड, नियॉन लाइम ग्रीन, नियॉन रेड और नियॉन सिल्वर के साथ 7 कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।

फीचर्स के रूप में बजाज पल्सर 150 को डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग टैकोमीटर, पास स्विच, क्लॉक, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ट्विन पायलट लैंप्स, ट्रिप मीटर काउंट, पास लाइट और इंजन किल स्विच आदि दिए गए हैं।

बजाज पल्सर 150 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

बजाज पल्सर 150 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक कन्वेंशनल फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 260 मिमी का डिस्क ब्रेक्स एबीएस के साथ और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है। मोटरसाइकिल को दोनों सिरो पर 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जो कि ट्यूबलेस टायर पर सवारी करते हैं।

बजाज पल्सर 150 के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 150 का मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 160आर, होंडा यूनिकॉर्न, यामाहा एफजेड, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और होंडा एक्सब्लेड जैसी मोटरसाइकिलों से है।