Toyota ने Fortuner के लिए पेश किये 5 उपयोगी एक्सेसरीज़

Toyota Fortuner Trd-6

Toyota ने Fortuner के लिए एक नया स्पेशल टेक्नोलॉजी पैकेज पेश किया है, जो SUV में कुछ उपयोगी सुविधाएँ जोड़ता है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) ने टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के लिए एक नए एक्सेसरीज़ पैकेज को पेश किया है। कंपनी की ओर से इसे ‘स्पेशल टेक्नोलॉजी पैकेज’ का नाम दिया है और हाल ही में इन सभी एक्सेसरीज़ पैकेज के साथ Fortuner TRD एडिशन को लॉन्च किया गया है। इस एक्सेसरीज़ को कार मालिक अपने रेग्यूलर फॉर्च्यूनर एसययूवी में भी जोड़ सकते हैं, जो कि देश में सभी Toyota डीलरशिप पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस स्पेशल टेक्नोलॉजी पैकेज में आखिर क्या खास हैः

1. हेड अप डिस्प्ले (Head-Up Display)

प्रीमियम कारों में इन दिनों हेड-अप डिस्प्ले (HUD) का ट्रेंड बढ़ा है और इसे काफी उपयोगी माना जाता है। यह इंस्ट्रूमेंट कंसोल हाउसिंग पर सबसे ऊपर एक छोटी स्क्रीन के रूप में लगाई जाती है, जो स्पीड या नेविगेशन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देता है। इसकी वजह से ड्राइवर को सड़क की ओर नहीं देखना पड़ता है जो कि कार की सेफ्टी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

2. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Tyre Pressure Monitoring System)

यह सेफ्टी फीचर्स भी इन दिनों प्रीमियम कारों में आम हो गया है और यह चारों टायरों के एयर प्रेशर की निगरानी करता है। इसके इस्तेमाल से ड्राइवर को यह पता चल जाता है कि किस टायर में हवा कम है और तुंरत अलर्ट जारी करता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर में दिए गए सिस्टम में अन्य कारों के विपरीत यह खास स्क्रीन है जहां सिस्टम इंस्ट्रूमेंट सेंसर में एमआईडी में अपनी जानकारी प्रदर्शित करता है।

3. वेलकम डोर लैंप (Welcome Door Lamp)

इस फीचर्स को हाल ही में फॉच्यूनर की टीआरडी एडिशन के साथ पेश किया गया है और यह पार्क की गई कार के पास किसी वस्तु या किसी अन्य दुर्घटना में के वक्त एसयूवी के डोर्स के नीचे की तरफ लाइट देता है। यह फीचर्स कार में काफी कूल दिखता है।

4. रियर वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग (Wireless Smartphone Charging)

वायरलेस चार्जिंग पैड बेहद उपयोगी फीचर्स हैं और इसके जरिए अपने फोन को चलते समय चार्ज किया जा सकता है। इस मामले में टोयोटा एक कदम आगे निकल गई है और पीछे के यात्रियों के लिए वायरलेस चार्जर उपलब्ध करा रहा है।

5. डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (Digital Video Recorder)

इस फीचर्स को डैश-कैम के रूप में भी जाना जाता है और ड्राइवरों के लिए काफी उपयोगी है। अगर कार चलाते वक्त कोई दुर्घटना हो जाती है और आपकी गलती नहीं है तो इसके माध्यम से आसानी से पता चल जाता है। यह इंश्योरेंस क्लेम करने में भी काफी सहायक होता है और सबूत के तौर पर फूटेज को पेश किया जा सकता है।