टोयोटा फॉर्च्यूनर मालिक ने 007 नंबरप्लेट के लिए 34 लाख रुपये किए खर्च

Toyota Fortuner Trd-6

गुजरात के एक व्यापारी, जेम्स बॉन्ड के एक प्रशंसक ने हाल ही में अपनी एसयूवी के लिए 007 नंबरप्लेट प्राप्त करने के लिए 34 लाख रुपये की बोली लगाई

मशहूर एक्टर जेम्स बॉन्ड (James Bond) के फैन्स केवल दुनियाभर में नहीं बल्कि भारत में भी मौजूद हैं, जिसका नजारा हाल ही में गुजरात मे देखा गया है। दरअसल यहाँ के अहमदाबाद निवासी बिजनेसमैन Ashik Patel ने अपनी नई टोयोटा फॉच्यूनर (Toyota Fortuner) के लिए नम्बर खरीदा है, जो कि उनकी कार की कीमत के लगभग बराबर है।

वीआईपी नंबर (फैंसी नंबर के साथ) दुनिया भर के लोगों में और भारत में भी काफी आम हैं। इन सुखों में लिप्त होने का एक मूल्य है, और इस नंबरप्लेट को लेने में Ashik Patel ने 34 लाख रूपए खर्च किये। यह लगभग टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम कीमत (28.66 लाख रूपए से लेकर 36.88 लाख) के समान ही है।

इस विशेष नंबरप्लेट के लिए नीलामी एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शुरू होती है, और शुरुआती राशि सिर्फ 25,000 थी। हालांकि कीमत में तेजी से वृद्धि हुई, और नीलामी समाप्त होने से कुछ मिनट पहले Ashik Patel ने अपनी विजेता बोली लगाई और फिर उन्हें यह नम्बर दे दिया गया। उनके अनुसार 007 नंबर उनके लिए भाग्यशाली है और उनके पहले वाहन में 007 नंबरप्लेट भी था।

टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय एसयूवी है और इसे खरीदारों के बीच एक स्टेटस सिंबल माना जाता है। यह टोयोटा किर्लोस्कर लाइनअप में प्रमुख वाहन है। फॉर्च्यूनर भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन -4 डीजल इंजन शामिल है।

पेट्रोल मोटर 165 PS की अधिकतम पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करता है, और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है। डीजल इंजन 176 PS की पावर और 450 Nm का टॉर्क देती है, और यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। पेट्रोल संस्करण केवल रियर व्हील ड्राइव (RWD) प्रारूप में उपलब्ध हैं, जबकि डीजल मॉडल उच्चतर वेरिएंट पर आल व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प के साथ उपलब्ध है।

टोयोटा भारत में अगले साल की शुरूआत में फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट एडिशन को भी लाने वाली है, जिसमें वर्तमान में पेश होने वाले बीएस6 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन को कार के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन ऑयल बर्नर में रेसियो अलग होने की उम्मीद है। वर्तमान में फॉर्च्यूनर की शुरूआती कीमत 28.66 लाख रुपये है, जो 36.88 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।