नवंबर 2020 में Honda की बिक्री में 10 फीसदी की हुई वृद्धि

Honda Activa 6G 20 years edition-2

भारत में होंडा एक्टिवा एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा टू व्हीलर बना है और बाइक्स ने भी कंपनी की बिक्री में काफी मदद की है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने नवंबर 2020 में बिक्री में सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 4,12,641 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 10.54 फीसदी ज्यादा है, क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान की बिक्री 3,73,283 यूनिट की थी।

हालांकि मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री में 16.55 फीसदी की गिरावट आई है, जो कि 4,94,459 यूनिट थी, लेकिन यहां तथ्य यह भी है कि फेस्टिव सीजन के बाद आमतौर पर खरीददारी में कमी आ जाती है। टू व्हीलर की बिक्री आमतौर पर फेस्टिव सीजन के दौरान अपने चरम पर पहुंच जाती है और बाद में यह धीरे हो जाती है।

होंडा ने नवंबर में कुल 20,565 यूनिट्स का निर्यात किया, जो कि सालाना आधार पर 11.04 फीसदी की गिरावट है. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान निर्यात 23,116 यूनिट का था। इसके अलावा अक्टूबर 2020 में निर्यात की गई 32,721 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 37.15 की गिरावट देखी गई है।

इस तरह नवंबर में होंडा की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 4,33,206 यूनिट की रही थी, जो कि सालाना आधार पर कुल 9.29 फीसदी का लाभ है, क्योंकि पिछले साल यह संख्या 3,96,399 यूनिट की थी। इसी तरह मासिक बिक्री में 17.83% की कमी है, जो कि अक्टूबर 2020 में कुल 5,27,180 यूनिट की थी। ऐसे में अगर हम अक्टूबर और नवंबर की बिक्री संख्या जोड़ते हैं, तो फेस्टिव सीदन में होंडा की बिक्री एक मिलियन मील को पार कर जाती है।

होंडा भारत में टीवीएस, बजाज और अन्य निर्माताओं को पिछे छोड़ते हुए पहले की तरह हीरो मोटोकॉर्प के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है और इसकी एक्टिवा सीरीज ने काफी मदद की है। एक्टिवा सीरीज ने कंपनी के लिए पहले की तरह सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। एक्टिवा सीरीज ने अपने 20 साल के सफर में 20 मिलियन बिक्री का आकड़ा भी पार चुकी है।

घरेलू बाजार में होंडा के अन्य बेस्टसेलर में सीबी शाइन (CB Shine), डियो (Dio), एक्सब्लेड (X-Blade), नवी (Navi), यूनिकॉर्न 160 (Unicorn 160), होंडा ड्रीम (Honda Dream), होंडा लिवो (Honda Livo) ग्राज़िया (Grazia), हॉर्नेट 160आर (Hornet 160R) और हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) शामिल हैं। हाल ही में लॉन्च हुई Honda H’ness CB350 को भी बाइक के प्रसंशको की काफी सराहना मिल रही है। कंपनी मार्च 2021 में CB350 हाइनेस के एक बड़े वर्जन हाइनेस सीबी400 को भी भारत में लॉन्च कर सकती है।