टोर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.02 लाख रूपए से शुरू

Tork Kratos electric motorcycle

टोर्क ने क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को क्रेटोस स्टैंडर्ड और क्रेटोस आर के साथ दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 4 kWh बैटरी पैक के साथ 180 किमी की रेंज का दावा है

टोर्क मोटर्स ने आखिरकार भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। भारतीय बाजार में टोर्क की पहली पेशकश का नाम क्रेटोस है। यह मोटरसाइकिल क्रेटोस स्टैंडर्ड और क्रेटोस आर के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,02,499 लाख और 1,17,499 लाख (दिल्ली में फेम-2 सब्सिडी के साथ) रूपए है।

टोर्क मोटर्स ने क्रेटोस को सबसे पहले पुणे, बैंगलोर, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली जैसे शहरों के लिए पेश किया है, जबकि निर्माता डोरस्टेप आफ्टरसेल्स सर्विस की पेशकश करती है। बता दें कि क्रेटोस ई-बाइक कंपनी की 6 साल पुरानी परियोजना है और इसे सबसे पहले T6X के साथ कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था।

टोर्क क्रेटोस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी मस्कुलर और स्पोर्टी है, जो कुछ हद तक 2008 होंडा CB1000R की याद दिलाता है। इसमें एलईडी लाइट्स के साथ ट्रैंगुलर हेडलैंप कवर, एंगुलर टैंक एक्सटेंशन के साथ शॉर्प दिखने वाला टैंक, स्पिल्ड पिलियन ग्रैरेल के साथ स्लीक टेलपीस, एलईडी टेललाइट और पतला रियर फेंडर दिया गया है।

इस मोटरसाइकिल में स्प्लिट-सीट सेटअप है, जिसमें सवार के लिए स्कूप्ड सैडल और स्प्लिट-सीट सेटअप के बाद भी पिलियन के लिए पर्पाप्त जगह है। इसका थोड़ा लंबा सिंगल-पीस हैंडलबार और सेंटर सेट फुटपेग इसकी सवारी को ज्यादा आरामदेह बनाता है और संतुलन को बनाए रखता है। सस्पेंशन के लिए बाइक को फ्रंट में रेगुलर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी को दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

बाइक के दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील पर सवारी करती है, जो सुंदर डिज़ाइन के साथ हैं। मोटरसाइकिल में इंस्ट्रूमेंट कंसोल 4.3 इंच का फुल-डिजिटल टीएफटी यूनिट है और इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसकी कनेक्टेड सुविधाओं में नेविगेशन, जियोफेंसिंग, बैटरी चार्ज स्थिति (स्टार्ट/ऑफ), राइडर रेसियो, क्रैश अलर्ट (एसओएस फ़ंक्शन के साथ) आदि शामिल हैं।

बाइक को संचालित करने के लिए 4 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो कि सिंगल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मिलकर कार्य करता है और 7.5 kW की पावर विकसित करता है। कंपनी इस बैटरी पैक के साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर (वास्तविक रेंज 120 किमी) 180 किमी की रेंज का दावा करती है।

इसके मुकाबले क्रेटोस आर वर्जन और ज्यादा पावरफुल है, जिसमें 9 kW तक की अधिकतम शक्ति है। हालांकि इस वर्जन को भी स्टैंडर्ड वर्जन की तरह 4 kWh वाला समान बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक को फास्ट चार्जिंग के जरिए महज एक घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, जो काफी प्रभावशाली है।