भारत में आने वाली 2021 Tata Safari के टॉप 7 स्टैंडर्ड फीचर्स

2021 Tata Safari

भारत में 2021 टाटा सफारी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस के साथ-साथ आगामी नई जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई Alcazar (7-सीटर क्रेटा) से होगा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आखिरकार 26 जनवरी, 2021 को अपनी नई एसयूवी 2021 टाटा सफारी (2021 Tata Safari) से पर्दा हटा दिया है और देश में इसकी लॉन्च से पहले 4 फरवरी को इसके लिए बुकिंग शुरू होने वाली है। हम सभी जानते हैं कि सफारी मूल रूप से 5-सीटर हैरियर का तीन-पंक्ति वाला एडिशन है, जिसे रेग्यूलर मॉडल की तुलना में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।

टाटा मोटर्स ने नई सफारी की संभावित अतिरिक्त प्रीमियम कीमतों को सही ठहराने के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ जोड़ी हैं, जो कि खरीददारों को आकर्षित करने में मदद करेगी। सफारी के रेंज-टॉपिंग वेरिएंट को फीचर्स के साथ पैक किया गया है, लेकिन एंट्री-लेवल ट्रिम्स में क्या दिया गया है। हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैः

1. एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप (Projector Headlamps with LED DRLs)

प्रोजेक्टर हेडलैंप को सफारी के सभी वेरिएंट पर स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया गया है और साथ ही एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप जो टर्न इंडिकेटर्स का भी काम करती है।

2. डिस्क ब्रेक (Disc Brakes)

हैरियर केवल फ्रंट व्हील्स डिस्क ब्रेक के साथ आती है, जबकि नई सफारी के एंट्री-लेवल XE वेरिएंट के सभी चारों व्हील को डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है, जो कि इसे बेहतर ब्रेकिंग पावर देने का कार्य करेगी।

3. रूफ रेल्स (Roof Rails)

2021 टाटा सफारी स्टाइलिश लुक वाली रूफ रेल्स के साथ आती है, जो इसमें ओवरआल प्रीमियम अपील को जोड़ती है। रूफ की स्ट्रिप पर भी ‘SAFARI’ लिखा है।

4. बॉस मोड (Boss Mode)

बॉस मोड एक विशेष बटन है जो रियर पैसेंजर के लिए अतिरिक्त लेग स्पेस को खोलने के लिए फ्रंट पैसेंजर सीट को पीछे से आगे बढ़ाता है।

5. टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील (Tilt and Telescopic Steering Wheel)

2021 टाटा सफारी को स्टैंडर्ड के रूप में सभी वेरिएंट में टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील के साथ पेश किया जाएगा, जिससे राइडर को सही ड्राइव स्थिति का पता चलेगा।

6. दूसरी पंक्ति में रिक्लाइनिंग सीट (Reclining Second-Row Seats)

टाटा सफारी को दूसरी पंक्ति में रिक्लाइनिंग सीटें भी मिलती हैं, जो पीछे के यात्रियों के लिए बहुत काम आती हैं। खासकर लंबी यात्रा में काफी मदद करती हैं।

7. सेफ्टी फीचर्स (Safety Features)

2021 सफारी को सेफ्टी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट, रोल-ओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और स्टैंडर्ड के रूप में ब्रेक डिस्क वाइपिंग मिलते हैं।

2021 टाटा सफारी XE (बेस) वेरिएंट में उपलब्ध फीचर्स

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग
  • प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
  • ड्यूल फंक्शन DRLs के साथ टर्न इंडिकेटर्स
  • फ्रंट एयरबैग्स (ड्राइवर एंड को-ड्राइवर)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  • हिल-होल्ड कंट्रोल
  • ट्रैक्शन कंट्रोल
  • रोलओवर मिटिगेशन
  • कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • ABS के साथ EBD
  • सेंट्रल लॉकिंग और अलार्म
  • पावर विंडो
  • सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक
  • 60-40 स्प्लिट सेकंड-रो सीटों के साथ रिक्लाइनिंग
  • तीसरी-पंक्ति सीटों के लिए एसी वेंट
  • तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए 50:50 स्प्लिट
  • दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • बॉस मोड
  • रूफ रेल्स