भारतीय बाजार में पैसा वसूल कारें – Renault Triber से S-Presso तक

renault triber drive shots-3

लिस्ट में दी गई सभी कारों को बेहतर पावरट्रेन, जरूरी फीचर्स और कीमत को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है, जो कि भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है

भारतीय कार मार्केट में जिस तरह कारों की मांग में वृद्धि हुई है। उसी तरह भारत में नई कारों को भी लॉन्च किया गया है। आज हर सेगमेंट में हर तरह के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने वाली कारों की एक लंबी सीरीज है और ये कारें न केवल कई खूबियों से लैस हैं, बल्कि कम बजट वाली भी है। इसलिए इन कारों को ग्राहक आसानी से खरीद भी सकते हैं। हम इसे लेख में आपको भारत में उपलब्ध 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पैसा वसूल हैं:

1. रेनो ट्राइबर (Renault Triber)

पिछले साल लॉन्च होने वाली रेनो ट्राइबर (Renault Triber) ने भारत में रेनो की किस्मत बदल दी है और यह 7-सीट एमपीवी कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में काफी अहम भूमिका निभाती है। ट्राइबर की सबसे बड़ी खासियत इसका मॉड्यूलर सीटिंग लेआउट है, जिसे जरूरत पड़ने पर 5-सीटर या 4-सीटर में बदला जा सकता है। ट्राइबर का बूट स्पेस करीब 625 लीटर का है, जो इस सेगमेंट में बेहतर है।

ट्राइबर को एकमात्र 1.0 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 72 पीएस की अधिकतम पावर के साथ 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT (ऑप्शनल) है। मैनुअल मॉडल का माइलेज 19 किमी प्रति लीटर और ऑटोमेटिक का 18.29 किमी प्रति लीटर है। ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से लेकर 7.22 लाख रुपए तक है।

2. स्कोडा रैपिड राइडर प्लस (Skoda Rapid Rider Plus)

स्कोडा ने हाल ही में बीएस6 स्कोडा रैपिड राइडर प्लस (Skoda Rapid Rider Plus) को 7.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह मॉडल एंट्री-लेवल की राइडर की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर्स और पेंट स्कीम के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। रैपिड राइडर प्लस को फीचर्स के रूप में 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

स्कोडा रैपिड राइडर प्लस के अन्य़ फीचर्स में मिररलिंक कनेक्टिविटी, फ्रंट और रियर 12V पावर सॉकेट, रियर एसी वेंट, एडजस्टेबल हैडरेस्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ड्यूल फ्रंट एयरबैग आदि शामिल हैं।

3. निसान किक्स 1.3 लीटर टर्बो (Nissan Kicks 1.3L Turbo)

भारत में बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के बाद निसान ने 1.5-लीटर K9K dCi डीजल इंजन को बंद कर दिया है। यह इंजन पहले निसान किक्स के साथ पेश किया जाता था। इस इंजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर कंपनी ने इस मध्यम आकार की एसयूवी में एक नया 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जोड़ा है।

यह इंजन 254 एनएम टार्क के साथ 156 पीएस की पावर देता है, जो अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल भी है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है। निसान किक्स 1.3 लीटर टर्बो की कीमत 11.84 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

4. टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के नए अवतार को इस साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पेश किया था और इस सब-4 मीटर एसयूवी को अब इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड-कार टेक, सेमी-डिजिटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कार के अन्य फीचर्स में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी ड्राइव मोड, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, रोल-ओवर मिटिगेशन, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट आदि शामिल हैं।

नेक्सन को पावर देने के लिए 1.2-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर वाले डीजल इंजन है, जो क्रमशः 120 PS / 170 Nm और 110 PS / 260 Nm पर रेट किया गया है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड MT और ऑप्शनल 6-स्पीड AMT है। नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 6.94 लाख रुपए से लेकर 12.69 लाख रुपए तक है।

5. मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में अपनी नई कार मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) को लॉन्च किया था, जिसे मिनी एसयूवी भी कहा जाता है। इस कार को मार्किट से अच्छा पीडबैक मिला है और यह काफी सस्ती कीमत वाली कार है। इस लिहाज से यह भी स्पष्ट है कि ये कार बहुत दिनों तक मार्केट में रहने वाली है।

एस-प्रेसो को मारुति के Heartect K प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 1.0 लीटर वाले 3-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आता है, जो 67 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन में ऑप्शनल AMT के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.7 लाख रूपए से  5.13 लाख रुपए तक है।