भारत में Jeep Compass Night Eagle एडिशन लॉन्च, कीमत 20.14 लाख रूपए

Jeep Night Eagle edition-5

जीप कम्पास नाइट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) भारतीय बाजार में अमेरिकी निर्माता द्वारा पेश किया गया पहला ग्लोबल लिमिटेड मॉडल है

जीप इंडिया (Jeep India) ने आखिरकार घरेलू बाजार में अपने लिमिटेड एडिशन जीप कम्पास नाइट ईगल (Jeep Compass Night Eagle) को लॉन्च कर दिया है। यह म़ॉडल पहले से ही इंटरनेशनल लेवल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में इसकी कीमत पेट्रोल 4×2 AT के लिए 20.14 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) रूपए से शुरू है।

इस एसयूवी के डीजल 4×2 MT की कीमत 20.75 रूपए और 4×4 AT के लिए 23.31 लाख रूपए है। कंपनी इस कार की केवल 250 यूनिट को ही भारत में बेचेगी। जीप कंपास नाइट ईगल के डिजाइन की बात करें तो एसयूवी के ओवरआल सिल्हूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नाइट ईगल एडिशन मूलरूप के जीप कम्पास के Longitudinal Plus ट्रिम पर बेस्ड है और इसे कई प्रीमियम इक्वीपमेंट पहले से ही प्राप्त हैं। यह एसयूवी वोकल व्हाइट, एक्सोटिका रेड, ब्रिलिएंट ब्लैक और मैग्नेशियो ग्रे कलर स्कीम में उपलब्ध है और इसमें फ्रंट ग्रिल पर स्पोर्ट्स ग्लॉसी ब्लैक ट्रीटमेंट, रूफ रेल्स, फॉग लैंप बेज़ेल्स और ब्लैक कलर का 18 अलॉय व्हील शामिल है।

इसके अलावा इस जीप एसयूवी को फ्रंट फेंडर्स और बूट कैप पर ‘नाइट ईगल’ बैजिंग मिला है। केबिन को पूरी तरह से ब्लैक थीम के साथ रखा गया है और ऑल-ब्लैक इंटीरियर, ब्लैक बेजल्स के साथ टेक्नो लेदर अपहोल्स्ट्री भी पैकेज का हिस्सा है। अन्य फीचर्स में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कैमरा, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, चार एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ईपीबी, ईएससी, एचएसए, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, पावर्ड ओआरवीएम भी मिले हैं।

पावर देने के लिए इस एसयूवी में रेग्यूलर कम्पास में कार्य कर रहे पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है और ये 2.0-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट से लैस है। ऑयल बर्नर 173 पीएस की पावर 350 एनएम का टॉर्क और पेट्रोल यूनिट 162 पीएस की पावर के साथ 250 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन में पेट्रोल एडिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल 7-स्पीड डीसीटी ऑटो मिलता है, जबकि डीजल वेरिएंट को ऑप्शल 9-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। रेग्यूलर जीप कम्पास की कीमत भारत में 16.49 लाख रुपए से लेकर 24.99 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है।