भारत में आने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें – Altroz EV से Tesla Model 3 तक

Tata Altroz EV

यहां साल 2021 में भारत में लॉन्च होने जा रही उन 5 टॉप इलेक्ट्रिक कारों की सूची देखी जा सकती है, जिन्हें इस साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है

भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग तेजी से इलेक्ट्रिकफिकेशन की ओर बढ़ रही है और ज्यादा से ज्यादा कार निर्माता कंपनिया इस सेगमेंट की ओर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। लिहाजा साल 2021 में ऐसी कआ कारों की सूची है, जिन्हें भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। हम इस लेख में आपको भारत में साल 2021 में लॉन्च होने जा रही 5 संभावित इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैः

1.टाटा अल्ट्रोज़ ईवी (Tata Altroz EV)

टाटा मोटर्स इस साल के अंत से पहले भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो उसकी प्रीमीयिम हैचबैक टाटा अल्‍ट्रोज पर आधारित होगी। कंपनी ने इस कार को पहली बार 2019 के जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था और फिर इसके बाद 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया। हालांकि अभी तक इस कार के स्पेक का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमानों की मानें तो इसकी रेंज 250 से 300 किमी के बीच हो सकती है।

2.महिंद्रा ईकेयूवी100 (Mahindra eKUV100)

फरवरी 2020 के 2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 का प्रदर्शन किया था। कंपनी ने कहा था कि इस कार की शुरूआती कीमत 8.25 लाख रूपए हो सकती है। कंपनी इस कार को इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है। EKUV100 को पावर देने के लिए 15.9 kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो कि 147 किमी की रेंज दे सकती है।

 

3.महिंद्रा ईएक्सयूवी300 (Mahindra eXUV300)

महिंद्रा ने अपीन प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी महिन्द्रा एक्सयूवी300 पर आधारित ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को भी ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था। हालांकि अभी इस कार के स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन निर्माता ने पहले कहा था कि ईएक्सयूवी 300 का प्रोडक्शन एडिशन लगभग 370 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकता है।

4.हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट (Hyundai Kona EV facelift)

हुंडई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ महीने पहले ही Kona EV फेसलिफ्ट का अनावरण किया था और उम्मीद है कि इस वाहन को भारत में 2021 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। एक नए डिजाइन के अलावा, फेसलिफ्ट मॉडल में आउटगोइंग एडिशन की तुलना में ज्यादा सुविधाएँ भी होगी और इसे मानक के तौर पर 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, हीटेड सीट्स (फ्रंट और रियर) आदि मिलेंगे।

नई कोना ईवी के बेस एडिशन को 39.2 kWh बैटरी मिलती है, जो कि 304 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है, जबकि टॉप-स्पेक मॉडल को 64 kWh की बैटरी मिलती है, जो 483 किमी की रेंज के लिए अच्छी है।

5.टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3)

टेस्ला (Tesla) इस साल के अंत में भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है और इसकी पहली पेशकश मॉडल 3 के होने की उम्मीद है। टेस्ला मॉडल 3 में तीन बैटरी विकल्प मिलते हैं, जिसमें 50 kWh, 54 kWh, और 75 kWh शामिल है, जो कि 350 किमी, 423 किमी और 568 किमी (EPA द्वारा रेटेड) की रेंज देती है। भारत में इसकी कीमत 55 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू हो सकती है, जो कि लक्जरी वाहन के रूप में पेश की जाएगी।