15 लाख रूपए से अधिक कीमत में उपलब्ध भारत की टॉप 5 Seven-Seater MPVs

toyota vellfire

भारतीय बाजार में बहुउद्देश्यीय वाहनों की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है, और अधिक से अधिक निर्माता नए उत्पादों के साथ प्रवेश करना चाहते हैं

मल्टीपर्पज वाहनों (MPV) की बिक्री सेडान, हैचबैक या एसयूवी की तरह ज्यादा मात्रा में नहीं है, लेकिन ये अभी भी भारतीय बाजार का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं। इन कारों की व्यावहारिकता, सात लोगों को एक साथ ले जानें की क्षमता, सामान को रखने की क्षमता और आसानी से उपलब्धता इन्हें लोकप्रिय बनाने में मदद करती हैं।

आज भारतीय बाजार में विभिन्न कीमत रेंज में कई एमपीवी खरीदी जा सकती है, लेकिन हम इस लेख में आपको भारत में उपलब्ध टॉप 5 ऐसी एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत न केवल 15 लाख रूपए से ऊपर है, बल्कि ये सबसे लोकप्रिय सात सीटर एडिशन में उपलब्ध हैः

1. मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास (Mercedes-Benz V-Class)

मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास निश्चित रूप से देश में सबसे शानदार लक्ज़री एमपीवी है और मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास की कीमत 71.1 लाख रुपये से शुरु होकर टॉप-एंड मार्को पोलो ट्रिम के लिए 1.46 करोड़ रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऑटो एक्सपो 2020 में इस एमपीवी से पर्दा हटाया गया था। मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास को छह सीटों वाली लेआउट के साथ पेश किया गया है, जिसमें पीछे की तरफ चार कैप्टेन सीट हैं, जिसमे वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन, छह एयरबैग्स, कोलिजन प्रिवेंशन असिस्ट, अटेंशन असिस्ट, क्रॉसवाइंड असिस्ट, हेडलाइट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन असिस्ट जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है।

इसके अलावा 15-स्पीकर 640W बर्मास्टर साउंड सिस्टम (एलीट वेरिएंट) और एक ऑप्शनल पैनोरमिक सनरूफ है। एमपीवी का एक्सप्रेशन एंड एक्सक्लूसिव ट्रिम्स 2.1-लीटर डीज़ल इंजन से लैस है जो 163 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क  जेनरेट करता है और 7-स्पीड AT के साथ है, जबकि एलीट वेरिएंट में समान पावर और टॉर्क आउटपुट के साथ 2.0-लीटर यूनिट है, जो कि 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है।

2. टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire)

टोयोटा वेलफायर भारतीय बाजार में कंपनी की प्रमुख पेशकश है और हाल ही में इसकी कीमतों में वृद्धि हुई है। अब यह एमपीवी 83.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है और इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास से है। वेलफायर का सबसे बड़ा आकर्षण इसका प्रीमिय केबिन है और इसे दूसरे रो में में दो आलीशान वीआईपी सीटें मिली हैं, जो पावर-एडजस्टेबल हैं और मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। कार को हीटिंग और कूलिंग फंक्शन, लेग रेस्ट, फोल्ड-आउट टेबल और रिकलाईनेबल बैकरेस्ट भी मिलते हैं।

वेलफायर की अन्य विशेषताओं में 13 इंच का रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 17-स्पीकर का जेबीएल साउंड सिस्टम, दो इलेक्ट्रिक सनरूफ, दूसरे और तीसरे रो के लिए लाइट, थ्री-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलते हैं। इस एमीवी को पावर देने के लिए 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर बनाया गया है। यह यूनिट 198 पीएस की पावर और 235 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CVT ऑटो गियरबॉक्स की मदद से सभी चारों व्हील को पावर सप्लाई भेजी जाती है।

3. किआ कार्निवल (Kia Carnival)

कार्निवाल को 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 24.95 लाख रूपए से लेकर 33.95 लाख रुपये के बीच है। यह एमपीवी 7-सीटर, 8-सीटर और 9-सीटर लेआउट के साथ है। कार्निवल को पावर देने के लिए 2.2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 202 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में स्टैंडर्ड के रूप में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है।

फीचर्स की बात करें तो कार्निवल इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग रियर डोर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 10-वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल-पैनल सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, किआ UVO कनेक्ट-कार जैसी तकनीक से लैस की गई है।

4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)

2005 में लॉन्च होने के बाद से ही टोयोटा इनोवा भारत में सबसे लोकप्रिय एमपीवी रही है और इसका दूसरा जेनरेशन इस वक्त भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। देश में इनोवा क्रिस्टा की कीमत 15.66 लाख रुपये से लेकर 24.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। क्रिस्टा को पावर देने के लिए 2.7-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके अलावा एमपीवी के साथ आने वाला 2.4-लीटर डीजल इंजन भी है जो 150 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटो शामिल है। फीचर्स के रूप में इसे 8-वे पॉवर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ और नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं।

5. महिंद्रा मराज़ो (Mahindra Marazzo)

महिंद्रा मराज़ो को भारतीय बाजार में 2018 के अंत में लॉन्च किया गया था। शुरूआत से ही यह एमपीवी केवल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 122 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क उत्पन करती है। महिंद्रा इसे एक नए mHawk 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश की योजना बना रही है और यह इंजन 163 पीएस की पावर और 280 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा।

मराजो के इस एडिशन को 6-स्पीड एमटी और वैकल्पिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि महिन्द्रा ने हाल ही में मराजो के बीएस6 एडिशन को भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 11.25 लाख रुपये है और टॉप ट्रिम की कीमत 13.51 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।